दिल्ली - GST कंपन्सेशन विवाद मामले में PM का दखल, पीएम GST कंपन्सेशन का विस्तृत ब्योरा मांगा है, पीएम मोदी ने वित्त मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी है, राज्यों और केंद्र में जीएसटी कंपन्सेशन पर विवाद जारी
➡दिल्ली - भारतीय रेलवे कल से किसान स्पेशल ट्रेन शुरू करेगी, इसका उद्घाटन कल रेल मंत्री पीयूष गोयल करेंगे, किसान स्पेशल ट्रेन किसान की उपज को पहुंचाएंगे, जल्द खराब हो जाने वाले उपज अलग-अलग पहुंचाएगी
➡दिल्ली - CPI (M) के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री श्यामलाल चक्रवर्ती का निधन हुआ,श्यामलाल चक्रवर्ती का कोलकाता के अस्पताल में आज निधन हुआ,श्यामलाल चक्रवर्ती 76 साल के थे
➡दिल्ली - GST कंपन्सेशन विवाद मामले में PM का दखल, पीएम GST कंपन्सेशन का विस्तृत ब्योरा मांगा है, पीएम मोदी ने वित्त मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी है, राज्यों और केंद्र में जीएसटी कंपन्सेशन पर विवाद जारी।
➡दिल्ली - केजरीवाल सरकार ने दोबारा अपने प्रस्तावों की फाइल भेजी , LG अनिल बैजल को दोबारा अपने प्रस्तावों की फाइल भेजी, दिल्ली में होटल, जिम,साप्ताहिक बाज़ार खोले जाने की बात, कोरोना मामले कम हो रहे हैं, हालात लगातार सुधर रहे हैं।
➡दिल्ली - दिल्ली में 24 घंटे में 1299 नए कोरोना केस, 24 घंटे में 1008 लोग ठीक,15 की मौत, दिल्ली में कोरोना मरीज़ों की संख्या 1,41,531, दिल्ली में अबतक कोरोना से 4059 मौतें, दिल्ली में अबतक 1,27,124 लीग ठीक हुए.
➡मुंबई - सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामला, जांच के लिए CBI ने SIT टीम बनाई, केस की जांच CBI की SIT यूनिट करेगी, बिहार पुलिस के संपर्क में है CBI.
➡लखनऊ - ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 9 शातिर जालसाजों को किया गया गिरफ्तार, पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में खुलासे पर प्रेस वार्ता.
➡लखनऊ - डॉक्टरों की टीम को कानपुर भेजने के निर्देश, CM ने डॉक्टरों की टीम को भेजने के निर्देश दिए- कानपुर में डॉक्टरों की टीम कैंप करे, चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद करें, टीम आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करे, PGI या KGMU की टीम को भेजा जाए, लखनऊ में अधिकारी भ्रमण करें, L-2,L-3 कोविड चिकित्सालयों का भ्रमण करें, रिक्त बेड की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य को निर्देश दिए।
➡लखनऊ - मलिहाबाद थाना क्षेत्र में दबंगों का बोलबाला, रंजिश में दबंगों ने 3 घरों में बोला धावा, घर में घुसकर मारपीट कर तोड़फोड़ भी की , लूटपाट और महिलाओं से अभद्रता भी की, पुलिस के सामने भी दबंग करते रहे मारपीट , 3 दिन पहले हुई मारपीट में नहीं दर्ज हुई FIR, मलिहाबाद के रहीमाबाद क्षेत्र का मामला।
➡लखनऊ - भारत समाचार की खबर का असर, बेखौफ दबंगों की गुंडई का मामला, गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, अन्य की तलाश में छानबीन कर रही पुलिस,
घरों में घुसकर मारपीट,तोड़फोड़ की गई थी, मलिहाबाद के सहिजना गांव का मामला.
➡अमरोहा - पुलिस ने 4 ठगों को किया गिरफ्तार , नकली चेक देकर की लाखों की ठगी , कई पेट्रोल पम्पों पर की थी ठगी , कई लाख का डीजल ले गए थे ठग,
NHAI में काम करने की झूठी सूचना दी थी, अपने को ठेकेदार बताकर की तेल की ठगी, 6 लाख कैश,5600 लीटर डीजल किया बरामद , रजबपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
➡मेरठ - झूठीशान में हत्या का मामला सामने आया , पिता ने बेटी की गला दबाकर की हत्या , हत्या कर शव का किया अंतिम संस्कार , गांव के ही युवक के साथ था प्रेम प्रसंग, पुलिस ने पिता को हिरासत में लिया , दौराला क्षेत्र के मछरी गांव की घटना।
➡कानपुर- पुलिस,क्राइम ब्रांच की टीम को मिली सफलता, छापेमारी में 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , अभियुक्तों के पास से 6 किलो चरस बरामद
बिठूर थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा।
➡बागपत- प्रेमी युगल ने एसपी से लगाई मदद की गुहार, एसपी ऑफिस पहुंचकर मदद की गुहार लगाई , परिजनों पर धमकी देने का लगाया आरोप, रमाला थाना क्षेत्र के बिराल गांव का मामला।
➡आगरा- भारत समाचार की खबर का असर, पीएम आवास में अवैध वसूली का मामला, नगर पालिका ने जांच रिपोर्ट SDM को सौंपी, युवक ने लाभार्थियों से की थी वसूली, पूरे मामले की एसडीएम ने कराई थी जांच, मामले में जांच के बाद कार्रवाई के आदेश, शमसाबाद नगर पालिका क्षेत्र का मामला।
➡प्रयागराज- कम्प्यूटर ऑपरेटर पुलिस भर्ती का मामला , नियुक्ति की मांग को लेकर याचिका, 2017 में नियुक्ति की मांग को लेकर याचिका, HC ने राज्य सरकार से मांगी जानकारी, 666 कम्प्यूटर ऑपरेटर पुलिस भर्ती मामला , 19 अगस्त को होगी मामले की अगली सुनवाई।
➡ग्रेटर नोएडा- सुंदर भाटी के सदस्य के 3 साथी अरेस्ट , एक स्कार्पियो और कार किया बरामद , कासना पुलिस ने तीनों को किया अरेस्ट , सुंदर भाटी का सदस्य सतवीर बंसल के हैं साथी।
➡अलीगढ़- कबड्डी टूर्नामेंट को लेकर दो पक्ष भिड़े, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट,लाठी डंडे चले, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, 2 दिन पुराना बताया जा रहा वीडियो , टप्पल क्षेत्र इलाके के बेना गांव की घटना।
➡हापुड़ - केयर हॉस्पिटल में महिला,बच्चे की मौत , एक दिन में 2 लोगों की मौत से हड़कंप, डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप।
➡फर्रुखाबाद - जिले में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 599, जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने की पुष्टि.
➡कन्नौज - जिले में 31 कोरोना पॉजिटिव मिले, कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1002, सीएमओ के स्वरूप ने की पुष्टि.
➡बलिया - युवक की चाकू मारकर हत्या का मामला, मामले में एसपी संजय कुमार का बयान, जानवर चराने को लेकर हुआ था विवाद, जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी-SP, सहतवार के बलेऊर गौरा गांव का मामला.
➡बिजनौर - जंगल में युवक ने युवती पर किया हमला, युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर मारा चाकू, युवती के शोर मचाने पर आरोपी हुआ फरार, घायल युवती को सीएचसी में कराया भर्ती, किरतपुर के सरफुद्दीन हुसैन की घटना.
➡हरदोई - भारत समाचार की खबर का असर, बिलग्राम में कटान के मामले में SDM पहुंचे, बाढ़ प्रभावित लोगों से मिले एसडीएम, एसडीएम ने मौके का जायजा लिया, बिलग्राम के चिरन्जूपुरवा पहुंचे एसडीएम.
➡बलरामपुर - जिले में 17 नए कोरोना मरीज मिले, कोरोना संक्रमित अधिवक्ता की मौत, सीएमओ धनश्याम सिंह ने की पुष्टि, कोरोना मरीजों की संख्या 355 पहुंची.
➡झांसी - 24 घंटे में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, झांसी में कोरोना से 75 लोगों की हो चुकी मौत, कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 2561, झांसी के डीएम आंद्रा वामसी ने की पुष्टि.
➡हरदोई - जिले में आज 41 कोरोना मरीज मिले, अब तक 13 मरीजों की हो चुकी मौत, सीएमओ डॉ. सूर्यमणि त्रिपाठी ने की पुष्टि.
➡कन्नौज - जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट,पथराव, पथराव का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, पट्टे की जमीन को लेकर हुआ था विवाद, सौरिख थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की घटना.
➡इटावा - किसान की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, बाइक सवार बदमाश गोली मारकर फरार, सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, बकेवर क्षेत्र के घुघसीना मार्ग की घटना.
➡मिर्जापुर - चिटफंड कंपनी के कर्मचारियों ने लगाया आरोप, 2 लाख 44 हजार रुपए लूटने का आरोप लगाया, संदिग्ध लोगों पर पैसा लूटने का लगाया आरोप, मड़िहान क्षेत्र के कुनबियामार जंगल की घटना.
➡प्रयागराज - 49568 कांस्टेबल भर्ती के मामले में याचिका, यूपी पुलिस भर्ती 2018 में धांधली के खिलाफ याचिका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, कम अंक पाने वालों के चयन का आरोप,
कट आफ मार्क से कम अंक पाने वालों के चयन का आरोप, आरक्षण नियमों का उल्लंघन करने का भी आरोप, 14 सितम्बर को होगी मामले की अगली सुनवाई.
➡प्रयागराज - सहारनपुर में शराब की दुकान खोलने का मामला, प्रतिबंधित एरिया में दुकान खोलने पर याचिका, HC ने जिला आबकारी अधिकारी को दिया निर्देश, जिला आबकारी अधिकारी सहारनपुर को दिया निर्देश,
प्रतिबंधित एरिया में दुकानें न खोलने के निर्देश.
➡चंदौली - बाइक चोर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, बाइक समेत 1 लाख 75 हजार कैश बरामद, मुंबई से बाइक चोरी कर बिहार में बेचते थे, पुलिस व स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार, पावर पॉइंट पेट्रोल पंप के पास से पकड़ा, सदर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता.
➡चंदौली - यादव डेयरी पर सदर एसडीएम का छापा, मौके से 13 घरेलू LPG सिलेंडर बरामद, डेयरी से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए, सदर कोतवाली इलाके का मामला.
➡लखीमपुर - जिले में कोरोना के 23 नए मरीज मिले, 4 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव शामिल, कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 651, कोरोना से अब तक 7 की हो चुकी मौत, जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने दी जानकारी.
➡कासगंज - खेत में 9 गोवंशों की मौत से हड़कंप, 7 गोवंशों की बिगड़ी हालत, सूचना पर पशु चिकित्सा की टीम पहुंची, जहरीला चारा खाने से मौत की आशंका, मृत गोवंशों का कराया जा रहा पोस्टमार्टम, सहावर तहसील के खुईदा बदनपुर की घटना.
➡मुरादाबाद - जिले में कोरोना के 37 मरीज मिले, कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 2287, अब तक 61 मरीजों की हो चुकी मौत, सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने की पुष्टि.
➡ग्रेटर नोएडा - गौतम बुद्ध नगर में 103 कोरोना मरीज मिले, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 5748, अब तक 43 मरीजों की हो चुकी है मौत, जिला प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन किया जारी.
Post a Comment