Header Ads

.

*ऑपरेशन संकल्प के तहत टीआई वीरेंद्र बहादुर सिंह पहुचे नाहरपुर गांव मैं लगाई चौपाल।*

*ऑपरेशन संकल्प के तहत टीआई वीरेंद्र बहादुर सिंह पहुचे नाहरपुर गांव मैं लगाई चौपाल।*

न्यूज 24 इंडिया ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह

*जिला छतरपुर मध्य प्रदेश*
चंदला स्थानांतरण
एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में जिले भर में चल रहे ऑपरेशन संकल्प के तहत जिलेभर के पुलिस अधिकारी अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में दौरा कर गरीब और असहाय बुजुर्गों को चिन्हित कर उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में आज चंदला थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह नाहरपुर गांव पहुंचे जहां उन्होंने चौपाल लगाकर गांव के बुजुर्गों से वार्तालाप किया इस दौरान उन्होंने गांव के तमाम लोगों से गांव में रह रहे बुजर्गों की जानकारी जुटाई।

*बुजुर्गों के साथ लगाई चौपाल*

नाहरपुर गांव पहुंचे टीआई वीरेंद्र बहादुर सिंह ने गांव के सभी बुजुर्ग लोगों के साथ बैठक कर उनसे उनका हाल जाना साथ ही उनके परिवार के बारे में भी जानकारी ली उन्होंने कहा कि आप सभी बुजुर्गों के लिए हमारे कप्तान सचिन शर्मा के द्वारा एक ऐसा  आपरेशन चलाया जा रहा है कि आप बुजुर्गों को कोई दिक्कत न हो जिसके तहत आप अपनी किसी भी प्रकार की परेशानी मुझसे सांझा कर सकते हैं में और मेरी पुलिस सदैव आपकी सेवा के लिए ततपर है उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे बुजुर्ग जो किसी वजह से समाज के सामने अपनी परेशानी बताने में संकोच करते हैं वो मेरे मोबाइल नम्बर पर या स्टॉफ के किसी भी जवान के नम्बर पर अपनी परेशानी और अपना नाम और अपने गांव का नाम बताएं उनकी पहचान को गुप्त रखकर उनकी पूरी मदत की जाएगी।उन्होंने कहा कि आप सभी ग्रामीणों से मेरा अनुरोध है ऐसे बुजुर्गों को चिन्हित कर हमें बताएं ताकि हम इन जरूरतमंद बुजुर्गों की मदत कर पाएं।

 **बुजुर्गों के साथ बिताए तीन घंटे* 

टीआई वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आज बुजुर्गों के बीच पहुंचकर उनसे बातचीत कर सुखद अनुभव हुआ,साथ ही बुजुर्गों ने अपने जीवन के खट्टे मीठे अनुभव भी मेरे साथ सांझा किये।और प्रमुखता से अपनी बातों को रखा जीवन की आपबीती साझा करते हुए मीटिंग समाप्त की ।

No comments