*गोवंशों की कोई ब्यवस्था नही हो रही है*
जनपद अम्बेडकरनगर के आलापुर तहसील में गौवंश इधर उधर भागने से गांव में मारे जा रहे हैं तो कहीं सड़क के किनारे मरे पड़े हैं अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है सूबे के मुखिया के आदेशों का कोई पालन नही हो रहा है। संबंधित अधिकारियों के कान पर कोइ जू नही रेग रही है रेगे ही क्यों उनको पता है आदेश तो बहुतो आते है ।काम हम अपनी मर्जी के करेगे क्योंकि आदेश के बाद फिर कोई नही पूछता आदेश केवल कागजो पर होता है । अभी चंद दिनों पहले भी जिले से आदेश निकला था कि कोई गोवंश रोड पर न दिखे छुट्टा पशुवों की गोशाला में पहुचाया जाय ।
Post a Comment