टांडा तहसील में कार्यरत आर. ए. बाबू की कोरोनावायरस की रिपोर्ट पाज़िटिव आने से मचा हड़कंप।
टांडा तहसील में कार्यरत आर. ए. बाबू की कोरोनावायरस की रिपोर्ट पाज़िटिव आने से मचा हड़कंप।
टांडा तहसील में कार्यरत बाबू अरविंद की कोरोनावायरस रिपोर्ट पाज़िटिव आने से हड़कंप मच गया। उप जिला अधिकारी अभिषेक पाठक के नेतृत्व में व देखरेख में तहसील प्रांगण में संचालित समस्त कार्यों को रोक दिया गया। और साथ ही साथ समस्त कार्यालयों को 2 दिनों के लिए सील करने का आदेश दे दिया गया है । वहीं उप जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में बीते कल 26/08/ 2020 को चिकित्सा विभाग की टीम ने तहसील प्रांगण में ही शिविर लगाया। जिसमें उप जिलाधिकारी सहित नायब तहसीलदार देव आनंद तिवारी, तहसीलदार संतोष कुमार ओझा सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों और तहसील प्रांगण में मौजूद समस्त अधिवक्ताओं ने स्वेच्छा से कोरोनावायरस की जांच कराई। तहसील आज भी बंद रहेगा। कोरोना से बचाव हेतु तहसील प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था व सावधानियों की समुचित व्यवस्था जैसे कार्यों से उप जिला अधिकारी अभिषेक पाठक की क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है।
Post a Comment