Header Ads

.

*संचालित हो रहे काले कारोबार और सफेद पाउडर पर रोक लगा पाना नए थानाध्यक्ष के लिए बड़ी चुनोती*

*संचालित हो रहे काले कारोबार और सफेद पाउडर  पर रोक लगा पाना नए थानाध्यक्ष के लिए बड़ी चुनोती*

अंबेडकर नगर, 22 जुलाई । इब्राहिमपुर थाने के तेजतर्रार निवर्तमान थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के स्थानांतरण के बाद नए थानाध्यक्ष के रूप में इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को तैनात किया गया है। थाना क्षेत्र में दलालों व कथित पुलिसकर्मियों के संरक्षण में संचालित हो रहे काले कारोबार पर रोक लगा पाना नए थानाध्यक्ष के लिए बड़ी चुनोती साबित होगा। थाना क्षेत्र में नकली शराब सहित कच्ची शराब की फ़ैक्टरी, भांग की दुकान की आड़ में हो रही गांजे की विक्री समेत सफेद पाउडर (स्मैक) जैसे जहरीले व नशीले पदार्थ की बिक्री व तस्करी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है । इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में गौकसी, अवैध स्लाटर हाउस, हरे पेडों की कटान जैसे अन्य काले कारोबार का काला साम्राज्य कथित पुलिस कर्मियों के सह पर संचालित किया जा रहा है जिसको कुछ हद कर निवर्तमान थानाध्यक्ष ने कड़ी मसक्कत के बाद लगाम लगाई थी लेकिन स्थिति पूर्व की तरह जस की तस हो गई। यह कहना मिथ्या नही कि अभी वर्तमान थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्र के इन सभी गोरखधंधों के बारे में कुछ खास मालूमात नही हुई होगी। क्षेत्रवासियों ने वर्तमान थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह से काफी उम्मीदें जोड़ रखीं हैं जो क्षेत्र की जनता पूरा होता हुआ भी देखना चाहती है। इब्राहिमपुर के लिए ही नहीं बल्कि अम्बेडकरनगर के लिए भी अनिल कुमार सिंह नए चेहरे के रूप में देखे जा रहे हैं इसलिए जनता ने भी इन से काफी उम्मीदें जोड़ रखीं हैं। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के कुछ गौ तस्कर लिस्टेड भी हैं जिसको स्थानीय पुलिस पनाह देती रही है। अभी देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि वर्तमान थानाध्यक्ष अपने चारों तरफ चील की तरह मंडरा रहे दलालों को संरक्षण देंगे या दूरी बनाएंगे क्योंकि दलालों का आवागमन थाने पर तेज हो गया है
*रिपोर्ट- दिलीप कुमार भास्कर जिलासंवादाता अम्बेडकरनगर उ.प्र.*

No comments