Header Ads

.

*चंदला स्कूल भवन को बनाने में घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग, नगरवासियों में आक्रोश।*

*चंदला स्कूल भवन को बनाने में घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग, नगरवासियों में आक्रोश।*

 *पुरानी बिल्डिंग का सरिया निकाल कर बनाया गया कॉलम के नीचे के जाल* 


जिला छतरपुर मध्य प्रदेश
*लवकुशनगर  विकास खंड 
 चंदला के वार्ड क्र0 7 में शासकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला भवन निर्माण में कई अनियमितताएं की जा रही है। इसके लिए नगरवासियों द्वारा आवाज उठाई जा रही है। पर कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। नवीन भवन निर्माण प्रभारी प्रधानाध्यापिका *रेखा भुर्जी* द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें गुणवत्तापूर्ण ना तो सीमेंट का प्रयोग किया गया है ना ही मानक अनुसार सरिया लोहा का उपयोग किया गया है। नगरवासियों द्वारा बताया गया है कि मेडम का कहना है मैंने स्कूल की बिल्डिंग पास कराने में डेढ़ लाख रुपए दिए हैं जैसी मेरी मर्जी होगी वैसा मैं काम कराऊंगी मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। गुणवत्ताविहीन बन रहे भवन के दरवाजे के ऊपर जो रिंग पड़ी है उसमें केवल तीन शरिया डाली गई हैं तथा पिलर के गड्ढों में स्टीमेट मुताबिक 40 एमएम गिट्टी का उपयोग किया जाना था लेकिन उसमें पुरानी बिल्डिंग के निकले हुए सरिया और ईंट के टुकड़े डालकर घटिया निर्माण कार्य कराया गया। मेडम द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि सब इंजीनियर को मैंने पैसे एडवांस में दिए है मैं जैसा कहोगी वैसा  इंजीनियर करेगा मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
 भवन निर्माण में जो पिलान्थ बीम डाली गई है वह सिर्फ 4 सरिया में ही डाल दी गई है जोकि मानक प्राक्कलन के अनुसार नहीं डाली गई है जिस भवन की न्यू ही कमजोर होगी उस का भविष्य क्या होगा पिलर के गड्ढा  में जहां 40 एमएम गिट्टी का उपयोग किया जाना चाहिए वहां पर पुरानी भवन की  ईटा डालकर पुराने सरियों की जाली बनाकर पिलर खड़े कर दिए गए हैं ऐसे भवन निर्माण का क्या भविष्य होगा राम जाने। बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है शासन के लाखों रुपए का बंदरबांट किया जा रहा है क्या आज दिनांक तक इंजीनियर साहब ने मौके में जाकर नहीं देखा के भवन का निर्माण में मानक प्राक्कलन के अनुसार कार्य किया जा रहा है या नहीं अगर नहीं किया जा रहा है तो उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बताना चाहिए या फिर इंजीनियर की मिलीभगत से निर्माण का काम हो रहा है या फिर इंजीनियर के द्वारा मौके में जाकर निर्माण कार्य का निरीक्षण नहीं किया गया है यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है या फिर मैडम का कहना सही है कि मैंने इंजीनियर साहब को एडवांस में कमीशन का पैसा दिया है मैं जैसा कहोगी वैसा इंजीनियर करेगा अब देखना यह है की जिले के वरिष्ठ अधिकारी इस घटिया निर्माण कार्य को किस तरह लेते हैं संज्ञान में

न्यूज 24 इंडिया ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह

No comments