Header Ads

.

*एसपी सचिन शर्मा के कुशल निर्देशन पर गौरिहार थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने अपराधियों पर तेज की धरपकड़*

बड़ी खबर

 *एसपी सचिन शर्मा के कुशल निर्देशन पर* 
 *गौरिहार थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने अपराधियों पर तेज की धरपकड़* 

खूंखार फरार अपराधी रफीक खान निवासी गहाबरा बंदूक और कारतूस सहित गिरफ्तार

जिला छतरपुर मध्य प्रदेश
गौरिहार थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत को मुखबिर से सूचना मिली दिनांक 14 अगस्त को गहाबरा निवासी रफीक खान बंदूक और कारतूस लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने गहाबरा तिराहा पर खड़ा है थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने अपने पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर खूंखार फरार अपराधी रफीक खान को गिरफ्तार किया दूसरे दिन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस था ऐसी स्थिति में अत्यंत संवेदनशील समझते हुए तत्काल हमराही  उपनिरी कुलदीप सिंह जादौन अपने पुलिस बल के साथ शाम 6:00 बजे गहाबरा तिराहा पहुंचे घेराबंदी कर फरार अपराधी को बंदूक और कारतूस के साथ रफीक खान को किया गिरफ्तार 
उस पर अपराध क्रमांक 118/2020 आर्म्स एक्ट के तहत किया पंजीबद्ध 
 
*अपराधी के पूर्व में भी संगीन अपराध क्रमांक* 105/2020धारा327,341,294,323,506,34ता,हि, में एवंअप क्रं 108/2020धारा34/(२) आबकारी एक्ट 25/27 आर्म्स एक्ट में फरार चल रहा था
     *अपराधिक रिकॉर्ड* 
फरार आरोपी रफीक खान पिता इमामी खान उम्र 26 वर्ष ग्राम गहाबरा थाना गौरहार पर चोरी लूट मारपीट गाली-गलौज जान से मारने की धमकी हथियार रखने जैसे संगीन अपराध में लिप्त

न्यूज 24 इंडिया ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह

No comments