Header Ads

.

बाढ़ ग्रसित गांव के ग्रामीणों उपजिलाधिकारी आलापुर एवं तहसीलदार की उपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा राशन किट एवं जरूरी सामानों का वितरण किया गया

बाढ़ ग्रसित गांव के ग्रामीणों उपजिलाधिकारी आलापुर एवं तहसीलदार की उपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा राशन किट एवं जरूरी सामानों का वितरण किया गया 

संवाददाता पंकज कुमार

जनपदअंबेडकरनगर विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत आराजी देवारा माझा कम्हारिया तथा सिद्धनाथ बाढ़ ग्रसित गांव के ग्रामीणों उपजिलाधिकारी आलापुर एवं तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार यादव की उपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा राशन किट एवं जरूरी सामानों का वितरण बाढ़ प्रभावित लोगों को किया गया। मालूम हो उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार यादव व थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर इंस्पेक्टर रामलखन पटेल मय फोर्स की मौजूदगी में अपने हाथों से राशन किट वितरण किया गया।राहत सामग्रियों में प्रशासन ने राशन सामग्री में लाई, आटा, चावल ,भूना चना, दाल अरहर ,नमक, हल्दी , रिफाइंड तेल,माचिस,पिसी धनिया,मिट्टी का तेल सहित जरूरी सामानों की सहायता किट 1006 लोगो को वितरित किया गया । इस मौके पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ लेखपाल दयाशंकर,अमित यादव,दयानंद अमित तालुकदार गोस्वामी मौर्य,श्रीराम,राजकपूर राजितराम यादव विवेक कुमार, घनश्याम चौधरी, रजत सिंह, बाढ़ राहत चौकी केंद्र के विश्वनाथ ,चौकी प्रभारी जनार्दन सिंह ग्रामपंचायतआराजी देवारा के कोटेदार रामजीत ग्रामप्रधान इंद्रकला प्रतिनिधि बलराम ग्रामपंचायत माझा कम्हारिया की ग्रामप्रधान धनपत्ती देवी प्रतिनिधि बृजेश यादव, प्रधानाचार्य  राजेश्वर यादव ब्लाक प्रमुख जहाँगीर गंज धर्मराज यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष हीरालाल तिवारी मंडल उपाध्यक्ष राधे मोहन शुक्ला राजेंद्र प्रसाद सिंह कतवारू निषाद नंदलाल निषाद जय सिंह वर्मा राजेश निषाद आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।

No comments