Header Ads

.

जलालपुर अंबेडकरनगर। गरीब महिला की खतौनी की भूमि हड़प कर बनाया गया स्नान घाट इंटरलाकिंग रास्ता

   जलालपुर अंबेडकरनगर। गरीब महिला की खतौनी की भूमि हड़प कर बनाया गया स्नान घाट इंटरलाकिंग रास्ता ====उपजिलाधिकारी जलालपुर के आदेश को नहीं मानते== नगरपालिका जलालपुर चेयरमैन एवं अधीशासी अभियंता और करवा दिया खतौनी की भूमि पर अबैध कब्जा सरकारी धन को बंदर बाट में जुटे नगरपालिका परिषद  का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम उसमापुर का है।पीड़िता चिंता देवी पत्नी हरीराम की खतौनी की भूमि गाटा संख्या 548रकबा 104हे जो कि अभिलेख में दर्ज है। पीड़िता ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी जलालपुर महेंद्र पाल सिंह से की है। लगभग एक सप्ताह पूर्व से निर्माण कार्य चलता रहा। पीड़िता का परिवार भी भयभीत हो गया है। इस दौरान ईओ से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि कार्य नहीं रूकेगा नाप करवा लें यदि निर्माण कार्य खतौनी की भूमि पर मिला तो गिरवा दिया जाएगा।जब कि क्षेत्रीय लेखपाल का कहना है कि यहां रास्ते और स्नान घाट के नाम कोई भूमि सरकारी अभिलेख में दर्ज नहीं है।नाप न हो सके गांव के लोगों में महिला एवं पुरुष ने लड़ाई झगडे पर उतारू हो गए।
*रिपोर्ट- जिलासंवादाता दिलीप कुमार भास्कर न्यूज 24 इन्डिया अम्बेडकर नगर उ.प्र*

No comments