वैश्विक महामारी कोरोना के चलते फीके हुए समस्त पर्व।
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते फीके हुए समस्त पर्व।
अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश
न्यूज़ 24 इंडिया अंबेडकर नगर
कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते इस बार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लोगों को घरों में ही मनाने पड़े श्री कृष्ण जन्माष्टमी, व रामनवमी के पर्व ।कोविड-19 की आपदा से इस बार लोगों में त्योहरों के प्रति बहुत ही मायूसी दिखी। चाहे वह बकरीद का पर्व रहा हो, रामनवमी हो, सावन झूला मेला हो, या श्री कृष्ण जन्माष्टमी हो । यह सभी पर्व पूर्व में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाए जाते रहे हैं। परंतु इस बार लोगों को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ही मनाने पड़े।
Post a Comment