लगातार बारिश होने के कारण गौशाला ध्वस्त होकर जमीन पर गिर जाने से तीन भैंसे हुयी चोटील
संवाददाता पंकज कुमार
जनपद अंबेडकर नगर विधानसभा आलापुर तहसील क्षेत्र थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बलरामपुर में स्थित श्री राम हरिराम राजाराम सुपुत्र स्वर्गीय मनकु राम की गौशाला ध्वस्त लगातार बारिश होने के कारण मकान कच्ची मिट्टी से बनी दीवार झोपड़ी बरसात होने की वजह से दलदल हो गई थी जिसके कारण वह गौशाला यह घटना दिनांक 3/8/2020को शाम लग भग6.30बजे गिर गई और हरिराम सुपुत्र मनकु की उसमें तीन भैंसे दब गई और मालूम हो ग्रामीणों की मदद से तीनों भैंसों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया जिसमें तीनों भैंसों को काफी चोटे लगी है और ऐसे स्थित में इनका कहना है की पीड़िता ने शासन प्रशासन से मदद के लिए गुहार लगाई है
Post a Comment