कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अपर जिला अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती को सदभावना दिवस के रुप में मनाया गया |
अंबेडकर नगर 20 अगस्त 2020| कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अपर जिला अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती को सदभावना दिवस के रुप में मनाया गया |इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों द्वारा सभी धर्मों भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता और संप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए शपथ ग्रहण किया गया |इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सबको समाज के हर वर्ग को साथ में लेकर आगे बढ़ने एवं राष्ट्र एकता कायम रखने के लिए पूर्णता समर्पण की भावना के साथ मिलजुल कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा| शपथ में प्रभारी उप जिलाधिकारी भरत लाल सरोज, सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर महेश चंद्र द्विवेदी ,नाजिर कलेक्टे्ट साधु राम दुबे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे |
Post a Comment