आज विजय मिश्र भदोई पहुंच सकते है ?
भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से गिरफ्तार करने के बाद यूपी पुलिस उन्हें लेकर भदोही आ रही है. शनिवार को रवाना हुई पुलिस रात में झांसी में विश्राम किया और रविवार शाम तक वे यहां पहुंच सकते हैं. भदोही पहुंचने पर विधायक को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार शाम तक भदोही पुलिस की टीम यहां पहुंच सकती है. उसके बाद विधायक विजय मिश्र को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उधर गिरफ्तारी के बाद बाहुबली विधायक ने कहा कि सभी आरोप गलत हैं और एक जाति विशेष से होने की वजह से उन्हें टारगेट किया जा रहा है।
✍️रोहित नंदन मिश्र
Post a Comment