केरल कोझिकोड एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया का जहाज फिसला जहाज के बीच मे आई दरार
केरल कोझिकोड एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया का जहाज फिसला जहाज के बीच मे आई दरार।
दुबई से इंडिया के केरल कोझिकोड एयरपोर्ट पर उतरना था विमान तेज़ पानी के कारण हुआ हादसा जिसमे 184 लोग सवार थे।
कई सवारियों को आई गम्भीर चोटें पायलट के मौत की सूचना ये उड़ान वंदे भारत के तहत उड़ान भरी गई थी।
Post a Comment