अमड़ी टोल प्लाजा पर रोका गया रावण का गाडी धरने पर बैठे। समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण।
अमड़ी टोल प्लाजा पर रोका गया रावण का गाडी धरने पर बैठे। समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण।
अंबेडकरनगर जिले के बिधान सभा आलापुर क्षेत्र आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण का जिले में दौरा बेहद हलचल भरा रहा।जिला मुख्यालय से वापस लौटते समय पुलिस प्रशासन स्थिति को भापने में जुटा रहा।बता दें कि जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर सराय गांव में नाबालिग बालिका के साथ हुई हैवानियत मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण का गांव में पहुंचने का कार्यक्रम तय था।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वह अपने समर्थकों के साथ रामनगर बाजार पहुंचे जहां से न्योरी के लिए प्रस्थान कर गए और न्योरी बाजार में ही पीड़िता को बुलाकर मुलाकात किया और पीड़िता की लड़ाई को अपनी लड़ाई बता कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।आजमगढ़ जाते समय पड़ोसी जनपद की पुलिस ने अमड़ी टोल प्लाजा के निकट रोक लिया जिससे आक्रोशित चंद्रशेखर आजाद के समर्थक सड़क पर धरने पर बैठ गए बाद में चंद्रशेखर आजाद भी धरने में शामिल हो गए।
Post a Comment