Header Ads

.

जनपद मुख्यालय पर महिला स्नेचरो ने दिया अंजाम आम जनता ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

*जनपद मुख्यालय पर महिला स्नेचरो ने दिया अंजाम आम जनता ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले*

 *कस्बा चौकी इंचार्ज अकबरपुर मनोज सिंह ने दिखाई तत्परता*

अंबेडकर नगर
  जनपद मुख्यालय के फैजाबाद मार्ग पर जया वस्त्रालय  के पास 10:30 बजे सुबह में दो महिलाओं  के द्वारा गले से चेन झपट ली गई।  पूरी वारदात इतनी जल्दी में होती है कि डॉ रीता पत्नी पवन सारस्वत के बगल बैठी दो महिलाओं में एक महिला के द्वारा पैर को दबाया गया पैर हटाने के लिए डॉ रीता झुकी कि डॉ रीता कुछ माजरा समझ पाती  महिला चोरों ने डॉक्टर रीता के गले पर झपट्टा मारकर चेन झपट ली। उनका चैन गले से निकाल कर महज 10 कदम की दूरी पर जाकर दोनों महिलाओं ने कपड़े खरीदने का बहाना करके टैक्सी से उतर ली।
इसके पश्चात रीता ने जब गले पर हाथ ले जाया गया तो गले में चैन न पाकर तुरंत टैक्सी वाले को घूमने के लिए कहा मात्र 50 मीटर की दूरी पर पहुंची महिला चोरों को पकड़ने के पश्चात आसपास के लोग लोगों का जमावड़ा जैसे लगा महिला चैन देकर भागने का प्रयास करने लगी परंतु वहां के लोगों की मदद से महिला चोरों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी तत्पश्चात कस्बा चौकी प्रभारी अकबरपुर मनोज कुमार सिंह तत्परता से अपने हमराहियों के साथ वहां पहुंचकर कोतवाली ले जाया गया।   जहां पर पूछताछ के बाद दोनों महिलाएं अहिरौला आजमगढ़ की बता रही हैं गायत्री पत्नी मनोज कुमार ,सानू पुत्र मनोज कुमार, सविता पत्नी रवि कुमार बताया गया।  डॉ रीता द्वारा तहरीर दिये जाने के पश्चात पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
*रिपोर्ट- दिलीप कुमार भाष्कर न्यूज 24 इन्डियी अम्बेडकर नगर उ.प्र.*

No comments