*तमाम दावों के बावजूद किसानों को किसान सम्मान निधि का समुचित लाभ नहीं*
अंबेडकरनगर। तमाम दावों के बावजूद किसानों को किसान सम्मान निधि का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्हें इसके लिए बार बार कृषि भवन कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। मंगलवार को योजना से वंचित जिले के विभिन्न क्षेत्रों के किसान कृषि भवन में इधर उधर भटकते नजर आए। संबंधित किसानों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्हें बार बार कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर किया जा रहा है।
गौरतलब है कि किसानों को आर्थिक राहत देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना संचालित की है। इसके तहत प्रत्येक वर्ष किसानों को तीन किस्त में कुल छह हजार रुपये दिए जाने का प्राविधान है। किसानों को योजना का समुचित लाभ दिलाने के लिए जिम्मेदारों द्वारा बढ़ चढ़कर दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि अभी भी तमाम किसान योजना के लाभ से वंचित हैं। योजना का लाभ पाने के लिए उन्हें बार बार कृषि भवन कार्यालय का बार बार चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। मंगलवार को भी योजना से वंचित जिले के विभिन्न क्षेत्रों के किसान कृषि भवन परिसर में जरूरी जानकारी हासिल करने के लिए भटकते नजर आए।
कुर्कीबाजार के विनोद कुमार व अन्नावां के जयशंकर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने सभी औपचारिकताएं पूरी की, लेकिन इसके बाद भी उन्हें योजना का लाभ अब तक नहीं मिल सका है। योजना का लाभ क्यों नहीं मिल पा रहा है, इसका सही जवाब भी जिम्मेदारों द्वारा नहीं दिया जाता है। रगड़गंज के दिनेश व सूरापुर के बृजलाल ने कहा कि वे पिछले पांच माह से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक योजना का लाभ नहीं मिल सका है। जो कागजात उनसे मांगे गए, वह सभी उन्होंने दिए, इसके बाद भी वे योजना के लाभ से अब तक वंचित हैं। रामपुर सकरवारी के घनश्याम ने कहा कि जिम्मेदारों द्वारा सही जानकारी ही नहीं दी जाती है। इसके चलते बार बार कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
Post a Comment