*शहर में लॉकडाउन की उड़ाई जा रही है धज्जियां*
*पुलिस प्रशासन लॉकडाउन को लेकर नही आ रहा सख्त नज़र!*
*जनपद मुख्यालय पर ड्यूटी निबाह रहें पुलिसजन कुर्सियों पर बैठे आ रहें नज़र..!*
अंबेडकर नगर।एक तरफ तो कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है वहीं लॉक डाउन का पालन करने में पुलिस की लापरवाही से शहरवासी कोताही बरत रहे है ओर बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं
तो वही दूसरी ओर सरकार के स्पष्ट आदेश है कि दो दिन के लगे संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान मेडिकल इमरजेंसी तथा कृषि संबंधी सेवाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रतिष्ठान को खोलने की इजाज़त नही हैं।
लेकिन सरकार के द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का लोग पालन नही कर रहें हैं या कह लिजिये पुलिस प्रशासन यह लागू करवाने में कोताही कर रहा है!
*आज भी शहर के पहितीपुर चौराहा,अस्पताल चौराहा व तहसील चौक पर ड्यूटी दे रहे पुलिस जन कुर्सियों पर बैठे नजर आएं,*
*तथा वही सिर्फ तहसील चौक पर पुलिस के कर्मचारी ही अपनी ड्यूटी को अंजाम देकर आने जाने वाले से पूछताछ कर इनके वहानों के चालान काटते नजर आएं।*
विदित हो कि कोरोना वायरस महामारी धीरे-धीरे पूरे विश्व में विकराल रूप ले रही है इससे बचाव को लेकर सरकार द्वारा दो दिन का लॉकडाउन लागू किया हुआ हैं,
जिसमें लोगों को आवश्यक कार्य न होने पर उन्हें घर में ही रहने की हिदायत व अपील की हुई है,
परंतु शहर में लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा हैं या यूं कहें कि पुलिस प्रशासन यहां लॉकडाउन को लेकर सख्त नही हैं!
जबकि धरातल पर यहां लोग बेवजह सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं ओर पुलिस जन कुर्शियों पर बैठकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं,
वही बेवज़ह घूमने वाले लोगों को रोकने टोकने वाला कोई नहीं है तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी इनपर सख्ती बरतना सायद बंद कर दिया है।
यहीं वजह है कि शहर में बेवज़ह घूमने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है,
ऐसा नहीं कि यहां पुलिस तैनाती नहीं है! बल्कि ये पुलिस जवानों की रहमदिली कहें या फिर घोर लापरवाही कि पुलिस शहर में लॉकडाउन की पालन कराने में दिख रही नाकाम।
*रिपोर्ट- दिलीप कुमार भास्कर जिलासंवादाता न्यूज 24 इन्डिया अम्बेडकरनगर उ.प्र.*
Post a Comment