Header Ads

.

जनपद न्यायालय केबार एसोसिएशन का चुनाव पूरी शुचिता के साथ संपन्न हुआ

जनपद न्यायालय केबार एसोसिएशन का चुनाव पूरी शुचिता के साथ संपन्न हुआ*

*चुनाव में 984 के सापेक्ष 936 मतदाताओं ने डाले वोट*

अम्बेडकर नगर
 बार एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को जनपद न्यायालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बार एसोसिएशन का चुनाव आज शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवार आमने-सामने रहे तो वही मंत्री के लिए चार पूरी सरगर्मी से परिसर में डटे रहें। बार अध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवारों में नरसिंह नारायण सिंह, इंद्रमणि शुक्ला, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, राजेंद्र पटेल, अंबिका सिंह तो वही मंत्री के लिए हरि गोविंद यादव, रमेश सिंह, रविंदर उपाध्याय, शैलेंद्र तिवारी भी पूरी तरह से न्यायालय परिसर में मतदान के दौरान लोगों से अपील करते नजर आए।
साथ ही साथ उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए भी उम्मीदवार काफी मेहनत से परिसर में मुस्तैद रहे। संगठन के सभी पदाधिकारियों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने की मंशा से मतदाताओं से इस बार उन्हे विजयी बनाने की अपील अन्तिम दौर तक  जारी रहा।
*रिपोर्ट- दिलीप कुमार भाष्कर न्यूज 24 इन्डिया अम्बे.न.उ.प्र.*

No comments