*हादसा या हत्या की जांच में लगी चंदला पुलिस युवक की सड़क किनारे पड़ी मिली लाश*
*हादसा या हत्या की जांच में लगी चंदला पुलिस युवक की सड़क किनारे पड़ी मिली लाश*
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश
*चंदला थाना अंतर्गत*
चंदला नगर वार्ड नंबर 6 में रहने वाले पूर्व शराब कारोबारी विष्णु पांडे मालपुर थाना गौरिहार वाले युवक की चंदला बछौंन मार्ग पर सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी मिली लाश
*परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप*
पूर्व शराब कारोबारी युवक विष्णु पांडे बीती रात लबरहा ग्राम से चंदला की ओर तकरीबन रात्रि 12:00 से 1:00 के बीच अपनी मोटरसाइकिल से आ रहा था।
मगर महज चंदला से 1 किलोमीटर पहले बछोन चंदला रोड पर सड़क किनारे उसकी लाश पड़ी मिली पास में उसकी मोटरसाइकिल भी डली थी।
परिजनों की शंका के चलते चंदला टीआई वीरेंद्र बहादुर सिंह ने एफएसएल टीम सहित शव का परीक्षण कराया और मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए अब शव को पीएम के लिए ले जाने का प्रयास जारी है।
मृतक की जाँच एक्सीडेंट य हत्या दोनों को लेकर चल रही है जाँच पी एम के बाद होगा खुलासा
न्यूज 24 इंडिया ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह
Post a Comment