भाजपा की तथाकथित राष्ट्रभक्ति और देश की बदहाली से व्यथित वशिष्ठ पांडेय ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा
भाजपा की तथाकथित राष्ट्रभक्ति और देश की बदहाली से व्यथित वशिष्ठ पांडेय ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा*
अम्बेडकरनगर -5 अगस्त .भाजपा की तथाकथित राष्ट्रभक्ति और पाखंड देश के लिए घातक है और श्री राम जन्म भूमि मंदिर शिलान्यास में जिस तरह से वरिष्ठों और प्राण न्योछावर करने वालों को दरकिनार कर दिया गया वह विनाशकारी है .
भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता वशिष्ठ पांडेय दिनांक 04अगस्त को की शाम भाजपा से नाता तोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया .जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल और डा विजय शंकर तिवारी ने उन्हे कांग्रेस का झंडा थमाकर विधिवत सदस्यता ग्रहण करायी .
जिलाध्यक्ष श्री राम कुमार पाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को गर्त व्यवस्था बना दिया, कांग्रेस ने 60 साल में जो विकास किया उसे मोदीसरकार बेंचने का काम कर रही है,वशिष्ठ पांडेय के अलावा मुबारकपुर डैय्याडीह निवासी हिसामुद्दीन खान और नियाज अंसारी के साथ आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू" ने बताया कल दिनांक 04अगस्त की शाम वशिष्ठ पाण्डेय ने भाजपा छोडकर कांग्रेस का दामन थाम लिया इसी क्रम में आज मुबारक डैय्याडीह निवासी हिसामुद्दीन खान और नियाज अहमद अंसारी ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर आकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। इन सभी के कांग्रेस में शामिल होने पर जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, सुनील मिश्र, सुखीलाल बर्मा, निवर्तमान नगर अध्यक्ष अकबरपुर गुलाम रसूल "छोटू", अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो जियाउद्दीन अंसारी, अमित जायसवाल, अमित वर्मा "जितेन्द्र", आलोक पाठक, रेहान जैदी, पुष्पलता, विकल्प मिश्र, राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल वर्मा, मंजीत राजभर, शिव प्रसाद सिंह, श्वेत सिंह राणा", सुशील गौतम, संतोष कुमार सुमन, अख्तर जमाल अन्सारी, अफरोज आलम वेग, आनंद अमृतराज बर्मा, कुलदीप उपाध्याय, राजीव गुप्ता, राजू शर्मा, वीरेन्द्र गौतम, ने स्वागत करते हुए प्रसन्नता जताई।
*रिपोर्ट-दिलीप कुमार भाष्कर न्यूज 24इन्डिया अम्बे.न.*
Post a Comment