*एनटीपीसी प्रिया कंपनी के गाड़ी चालक ने किया महिला के साथ दुराचार का प्रयास*
*अम्बेडकर नगर,,*
एनटीपीसी के प्रिया कम्पनी के गाड़ी ड्राईवर के द्वारा महिला का अपहरण कर दुराचार करने का प्रयास किया। महिला के गुहार पर ग्रामीणों के द्वारा दुराचार करने के आरोपी को पुलिस के हवाले किया। दुराचार के प्रयास के मामले में महिला ने एनटीपीसी पुलिस चौकी में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार। मामले में समझौता करवाने के लिए डाला जा रहा पीड़िता पर दबाव।
महिला उत्पीड़न के मामले में पुलिस आखिर क्यों नहीं ले रही संज्ञान मामले में उच्च अधिकारियों को नहीं जानकारी। थानाध्यक्ष के संज्ञान में नहीं आता कोई मामला।
बता दे इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सलाहपुर रजऊर निवासी एक महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि सुबह वह जब शौच के लिए जा रही थी कि इसी दौरान एनटीपीसी निर्माणाधीन इकाई के अंदर से मैक्स गाड़ी यूपी 45 p9690 का ड्राइवर नदी के किनारे गाड़ी रोक कर महिला को खींचते हुए गाड़ी में लेकर भागने का प्रयास किया, महिला की गुहार लगाने पर उपरोक्त आरोपी के द्वारा महिला को झाड़ियों में ले जाकर दुराचार का प्रयास किया। दुराचार में असफल युवक के द्वारा महिला के साथ मारपीट भी की गई। इसी दौरान महिला के गुहार लगाने पर आसपास मौजूद लोगों के द्वारा भाग रहे आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। सूत्रों के मुताबिक उपरोक्त आरोपी एनटीपीसी निर्माणाधीन प्रिया कंपनी के वाहन चालक के रूप में कार्यरत है। आरोपी और वाहन को पुलिस लेकर आई एनटीपीसी चौकी वहीं पीड़िता ने चौकी में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
Post a Comment