Header Ads

.

*यूरिया की कालाबाजारी, मनमर्जी से वसूले जा रहे हैं दाम*

*यूरिया की कालाबाजारी, मनमर्जी से वसूले जा रहे हैं दाम*

*कृषि विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर उठ रहे सवालिया निशान*

 अंबेडकर नगर
जिले में यूरिया संकट गहरा गया है। सहकारी समितियों से लेकर अधिकृत दुकानों से यूरिया अचानक गायब हो गई है। किसान इसके लिए दर-दर भटक रहे हैं। मजबूरी में बाजार से महंगे दर पर खरीदारी को विवश हैं। समितियों से खाद गायब हुई तो बाजार में कालाबाजारी शुरू हो गई। धान की रोपाई वाले खेतों में यूरिया की जरूरत है। लेकिन यह आसानी से मिल नहीं पा रही है। समिति पर खाद न कर्मचारी दिखाई रहे हैं।
पूरे जनपद में यूरिया की कालाबाजारी बहुत बड़े पैमाने पर की जा रही है। बिचौलियों ने समितियों से अवैध रूप से यूरिया खरीद कर भंडार कर लिया है। जिसके कारण किसान परेशान हैं। दुकानदार भी किसानों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यूरिया के लिए भटक रहे हैं, लेकिन बाजार में उन्हें खाद नहीं मिल रही है। यूरिया जिले में भरपूर मात्रा में हैं। यदि किसी बाजार में कालाबाजारी की जा रही है। लोगों का कहना है निजी स्वार्थ में लिप्त जिला कृषि अधिकारी  द्वारा जिले की निजी खाद की दुकानों पर लगातार प्राप्त हो रही ओवररेटिग की शिकायतें एवं कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
*रिपोर्ट- दिलीप कुमार भाष्कर न्यूज 24 इन्डिया अम्बेडकर नगर उ.प्र.*

No comments