खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा भोजन की जांच की गई
महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर में डाक्टरों को दिये जाने वाले भोजन व किचन जो निरंकार सिंह द्वारा संचालित है खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा भोजन की जांच की गई*
अम्बेडकर नगर।राजवंश श्रीवास्तव अभिहित अधिकारी तथा के०के०उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकर नगर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा कोविड-19 में दिये जाने वाले भोजन की जांच की गई।
खाद्य सुरक्षा ने महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर में डाक्टरों को दिये जाने वाले भोजन व किचन जो निरंकार सिंह द्वारा संचालित है उसकी जांच की।
मौके से पके चावल का नमूना तथा पकी दाल,भिण्डी, ग्रीन चिली सांस,आटा ,पानी व पापड़ का निगरानी नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा।
संचालक को सभी आवश्यक निर्देश देते हुए किचन में सुधार हेतु सुधार सूचना विभाग द्वारा जारी की जा रही है।
मेडिकल कॉलेज में ही बीमारों को दिये जाने भोजन व किचन जो शीला इन्टरप्राइजेज द्वारा संचालित है उसकी जांच की गई।
मौके से चावल,दाल व सब्जी का निगरानी नमूना लेकर जांच हेतु भेजा गया।
खाद्य सुरक्षा टीम ने अपना आदर्श जलपान गृह, अकबरपुर पर चल रहे किचन, जहां से नवोदय विद्यालय, अफजलपुर में रह रहे बीमारों को भोजन जाता है,की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अखिलेश मौर्य व हंसराज प्रसाद मौजूद रहे।
Post a Comment