Header Ads

.

*पीरपुर में पंचायत भवन की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत ।।। परंतु राजस्व विभाग की उदासीनता के चलते कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी*

*पीरपुर में पंचायत भवन की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत*
*परंतु राजस्व विभाग की उदासीनता के चलते कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी*

अंबेडकर नगर। सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत पीरपुर में पंचायत भवन की जमीन पर विगत दिनों अतिक्रमण की शिकायत सदर तहसील में उप जिलाधिकारी के पास ग्राम प्रधान द्वारा किया गया । परंतु अभी तक राजस्व विभाग की उदासीनता के चलते कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी है।
ग्राम प्रधान का कहना है कि राजस्व विभाग से शिकायत करने के बावजूद अभी तक राजस्व टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया नहीं गया है ऐसी स्थिति में पीरपुर पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूरा होना असंभव है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पीरपुर में कुछ लोगों द्वारा पंचायत भवन जमीन पर अतिक्रमण कब्जा कर लिया गया है जिसके कारण पंचायत भवन का निर्माण कार्य अधर में है।
इसकी लिखित शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा राजस्व विभाग को की गई परंतु राजस्व विभाग एक दूसरे पर पल्ला झाड़ता नजर आ रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट कानूनगो को प्रेषित कर दी है परंतु अभी तक कब्जा नहीं हटाया गया है। इस संबंध में सदर तहसील के नायब से बात की गई तो उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग जल्द ही मैं फोर्स के साथ कब्जा हटवा कर पंचायत भवन की जमीन को खाली करवाया जाएगा।

No comments