Header Ads

.

नशे की लत के चलते माँ को बनाना पड़ा अपने बेटे को बंधक

स्लग -  नशे की लत के चलते माँ को बनाना पड़ा अपने बेटे को बंधक

एंकर इन्ट्रो -इटावा पति पत्नी के विवाद के चलते परेशान मां ने पुत्र को बनाया बंधक 20 किलोमीटर दूर थाना बकेवर क्षेत्र से रस्सी से बांधकर पहुंची इटावा कलेक्ट्रेट में जहाँ युवक के हाथों में रस्सी बंधी देख लोगों के बीच बना चर्चा का विषय।

पुत्र की हरक़तों से तंग आकर एक मां ने अपने जिगर के टुकड़े बंधक बनाकर इटावा कचहरी के एक वकील के पास प्रार्थना पत्र लिखवाने के लिए पहुंची महिला ने बताया कि मेरा पुत्र लॉक डाउन में नशे की लत से दिमागी सन्तुलन बिगड़ने से आत्मदाह करने व अपनी बहनों और मुझे मारने का करता है प्रयास जिसके चलते वकील के पास इसको बांधकर लाई हूं। क्योंकि मेरे व मेरे पति के बीच मुकदमा चल रहा है अगर इसको कुछ होगया तो मेरा पति मुझे फसा देगा।

मां बाप का दिल अपने बच्चों के लिए इतना रहमदिल होता है जिसकी कोई हद नही नापी जा सकती लेकिन आज एक मां द्वारा अपने बेटे को कैदियों की तरह बांधकर कचहरी में देख लोगों में एक चर्चा का विषय बन गया। इटावा कलेक्ट्रेट परिसर में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देख लोग पहले अचंभित हुए बाद और भगवान कृष्ण की बाल लीला और मईया यशोदा के बारे में लोग सोचने पर मजबूर होगये लेकिन जो दृश्य इटावा कलेक्ट्रेट परिसर में आज देखने को मिला यह दृश्य कलयुग के समय का है जो एक मां अपने पुत्र के नशाखोरी और अपने और अपने परिवार के साथ अप्रिय घटना घटित की संभावना से पीड़ित होने के चलते एक मां को अपने पुत्र के हाथों में कैदियों की तरह रस्सी बांधकर अपने वकील के पास लाना पड़ा।

महिला ने बताया उसका उसके पति से विवाद चल रहा है कोर्ट में जिसके चलते मेरा यह पुत्र मेरे पति के पास रहता था लेकिन मेरे पुत्र ने इस वर्ष कक्षा 12 की परीक्षा दी लॉक डाउन में इसे नशे की लत लग गई जिसके चलते आए दिन मेरा पुत्र अपने आप को मारने की कोशिश करता है कभी मेरे ऊपर हमला करता है कभी अपनी बहन को मारने का प्रयास करता जिससे परेशान होकर आज मुझे अपने पुत्र को इस तरह बकेवर से यहां तक बांधकर लाना पड़ा क्योंकि यह कभी किसी वहानों के सामने खड़ा हो जाता है कभी भागने का प्रयास करता है इस कारणवश इसको बांधकर कचहरी वकील के पास लाई हूं जिससे इसके द्वारा किए जा रहे घटनाक्रम को कोर्ट संज्ञान में दे सकू जिससे मेरे व मेरे परिवार के ऊपर कोई परेशानी न आए।

बाइट- गीता देवी  ( पीड़ित माँ )



रिपोर्ट- मोहम्मद अज़हर आदिल ( इटावा )
मोबाइल नंबर-8881319443 ,  6397670472

No comments