Header Ads

.

जलालपुर अंबेडकर नगर । घटना के चार दिन बीतने के बाद अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है।थाना जैतपुर

जलालपुर अंबेडकर नगर । घटना के चार दिन बीतने के बाद अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है।थाना जैतपुर के लखमीपुर गांव के खोरा शेष पट्टी पुरवे में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे बल्लम से मारपीट  के साथ कट्टे की फायरिंग भी हुई। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मारपीट में एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों सहित  गांव के तीन लोगों को भी चोटें आई । तथा एकयुवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस समय लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना रविवार दिन 10:00 बजे की है। जमीनी विवाद को लेकर कृपा शंकर पुत्र कमला प्रसाद तिवारी एवं मुनिराज यादव पुत्र संजीव के बीच जमकर लाठी-डंडे बल्लम चले
। एक पक्ष द्वारा कट्टे का प्रयोग करते हुए अवैध असलहे से फायरिंग भी की गई। मारपीट में कृपाशंकर तिवारी पक्ष के नीरज तिवारी पुत्र कृपा शंकर तिवारी, देवेंद्र तिवारी पुत्र दयाशंकर तिवारी, दयाशंकर तिवारी पुत्र कमला प्रसाद तिवारी, सहित गांव के  अमन,माधव,नरेश को चोटें आई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरा भियांव  भेजा। जहां चिकित्सकों ने नीरज की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया । वही   मुनिराज यादव जैतपुर पुलिस ने कृपाशंकर तिवारी की तहरीर पर मुनिराज यादव सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट एवं अवैध असलहे से फायरिंग का मुकदमा दर्ज किया है। दूसरे पक्ष  से भी मेडिकल के बाद  दी गयी तहरीर पर जैतपुर पुलिस  ने कृपाशंकर तिवारी  सहि चार लोगो के खिलाफ  मारपीट  का मुकदमा दर्ज  किया है । थानाध्यक्ष जैतपुर राकेश कुमार गुप्ता कहना है कि दोनो पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।दबीश दी जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है।
*रिपोर्ट- जिला संवादाता दिलीप कुमार भास्कर न्यूज 24 इन्डिया अम्बेडकर नगर उ.प्र*

No comments