*मां कबूतरा देवी सत्यभामा महिला महाविद्यालय मुबारकपुर पिकार ( कमालपुर पिकार ) में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया*
*मां कबूतरा देवी सत्यभामा महिला महाविद्यालय मुबारकपुर पिकार ( कमालपुर पिकार ) में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया*
जनपद अम्बेडकर नगर के आलापुर विधानसभा अंतर्गत
मां कबूतरा देवी सत्यभामा महिला महाविद्यालय मुबारकपुर पिकार ( कमालपुर पिकार )में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर महाविद्यालय प्रांगण में 74 वीं वर्षगांठ पर धूमधाम से मनाई गयी।प्रोफ़ेसर चक्रधर त्रिपाठी ने सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए ध्वजारोहण किया गया। झंडारोहण व राष्ट्रीय गान के उपरांत। चक्रधर त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने बताया अपने विचार व्यक्त करते हुए कि हमें आपस में भाई-चारा बनाकर देश के प्रति समर्पित रहना चाहिए। स्वतन्त्रता दिवस के इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में इस मौके पर अध्यक्ष रत्नेशमणि त्रिपाठी योगेशमणि त्रिपाठी प्राचार्य उमानाथ पांडेय डा. हरिश्वर मिश्र वीरेंद्र प्रताप बर्मा घनश्याम प्रजापति गायत्री त्रिपाठी पूनम पांडेय राम पलट
चंद्रमौल आदि मौजूद रहे।
✍Anurag
Post a Comment