अम्बेडकरनगर जिले में आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर लोगो से मिलना जारी कर दिया है
अम्बेडकरनगर जिले में आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर लोगो से मिलना जारी कर दिया है और गाँव ,नगरपालिका में अॉक्सीमीटर द्वारा लोगो की जॉच की जा रही आप पार्टी अम्बेडकरनगर द्वारा आज दिनांक 30-08-2020 को आम आदमी पार्टी शीर्ष नेतृत्व माननीय केजरीवाल जी और प्रदेश प्रभारी माननीय संजय सिंह जी के आदेशानुसार आलापुर विधान सभा राजस्व गाँव हथिनाराज में करोना से बचाव के लिए ऑक्सीमीटर द्वारा 102 लोगो के आ ऑक्सीजन लेवल व पल्स रेट का परीक्षण किया गया इस अभियान में श्री बलराम गौतम व दिलीप गौतम का बहुत सराहनीय सहयोग रहा निकेश कनौजिया आलापुर विधानसभा जिला कार्यकारिणी सदस्य
*रिपोर्ट- दिलीप कुमार भास्कर जिलासंवादाता न्यूज 24 इन्डिया अम्बेडकरनगर उ.प्र.*
Post a Comment