भ्रूण हत्या का का लगाया आरोप।
यह मामला होन्डा ऐजेंसी कि पिछे औडी ,थाना अनपरा सोनभद्र कि निवासी है ,निशा देवी के द्वारा अपने पति पवन गुप्ता के खिलाफ दो बार अपने बच्चे कि दो बार दवा देकर मारने एव अबॉर्शन करवाने का आरोप लगाते हुऐ,
प्रभारी निरीक्षक थाना अनपरा को तहरीर दी ,साथ ही पति पवन गुप्ता एव ऊनकी बुआ एव अन्य रिस्ते दारो के खिलाफ जान से मारने एव मारपीट कि भी कम्पलेन कि ,परन्तु निशा देवी का कहना है कि निरिक्षण थाना प्रभारी द्वारा केवल देहज उत्पीडन का मामला दर्ज किया गया, निशा देवी ने बताया जब मेरे द्वारा आपत्ति जताई गई तो ऊल्टा मेरे पर ही शान्ति भग करने का आरोप लगा दिया गया और मुकदमा दर्ज कर दिया, मेरे पति पवन गुप्ता पर जो धारा लगनी चाहिए वो प्रभारी द्वारा नहीं लगाई गयी।
✍️चिंता पांडेय
Post a Comment