खेत में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी पुलिस जाँच मे जुटी
जनपद अम्बेडकरनगर:-विधानसभा आलापुर क्षेत्र निकट जहांगीरगंज थाने के अंतर्गत जैती गांव में 28 वर्ष युवक का खेत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैती गांव के एक खेत में एक शव पड़ा मिला। जिसको लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने जहांगीरगंज थाने को दिया। सूचना पर पहुंचे जहांगीरगंज थाना अध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया। जिसकी पहचान संजय 28 वर्ष पुत्र सूर्यनाथ के रूप में हुई। वही बताया जाता है कि मृतक के गले पर निशान पड़ा हुआ है। वही लोग गला कसकर हत्या की आशंका जता रहे हैं। वही इस संदर्भ में जहांगीरगंज थाना अध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Post a Comment