Header Ads

.

टांडा सीओ अमर बहादुर का स्थानांतरण मैनपुरी के लिए हुआ।

टांडा सीओ अमर बहादुर का स्थानांतरण मैनपुरी के लिए हुआ।
अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश
News 24 INDIA
टांडा क्षेत्र की मिली जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए जनता की समस्याओं का निस्तारण, पीड़ितों को न्याय दिलाना और साथ ही साथ बड़े से बड़े अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए तमाम बड़े घटनाओं का खुलासा करके समस्याओं का समाधान सीओ अमर बहादुर के नेतृत्व में रहा है। आपको बताते चलें कि टांडा से स्थानांतरित होकर मैनपुरी गए सीओ अमर बहादुर टांडा सर्किल में रहते हुए अपने कार्यों का निर्वहन बहुत ही जिम्मेदारी के साथ किये। और बड़े से बड़े अपराधियों पर कानून का शिकंजा कसते हुए उनके होश फाख्ता कर दिए। गौरतलब हो कि टांडा सीओ अमर बहादुर के विदाई के वक्त सभी के चेहरों पर उदासी और आंखों में नमी थी । टांडा सर्किल में सीओ अमर बहादुर के कार्य को लेकर काफी प्रशंसा की जा रही है।

No comments