Header Ads

.

*छात्रों की समस्याओं पर दिया ज्ञापन*



अंबेडकर नगर 24 अगस्त । विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने छात्र हितों को देखते हुए विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन दिया। वित्तविहीन विद्यालयों में छात्रों से शुल्क लिया जा रहा है लेकिन अध्यापकों को पूर्ण वेतन नही दिया जा रहा है, अनेक विद्यालयों में शिक्षकों को निकाला जा रहा है, सभी विद्यालयों में शासनादेश के अनुसार हो रहे शुल्क वृद्धि पर तत्काल रोक लगाये जाने की मांग की है। बिना गाइड लाइन का पालन किये कोचिंग संस्थान, कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान संचालित हो रहे हैं, अभिभावकों पर शुल्क जमा कराने हेतु विद्यालयों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है, जनपद में संचालित समस्त विद्यालयों को तत्काल यह निर्देशित किया जाए कि शिक्षण शुल्क के अलावा अन्य किसी भी प्रकार का शुल्क न लें। इस अवसर पर जिला संयोजक प्रतीक उपाध्याय, नेहा खान एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 *रिपोर्ट- दिलीप कुमार भास्कर जिला संवादाता न्यूज 24 इन्डिया अम्बेडकरनगर उ.प्र.*

No comments