Header Ads

.

जिला अधिकारी डॉ राकेश कुमार मिश्रा ने कोरोनावायरस नियंत्रण हेतु की आवश्यक बैठक।

न्यूज़24 इंडिया
अंबेडकर नगर 
उत्तर प्रदेश
जिला अधिकारी डॉ राकेश कुमार मिश्रा ने कोरोनावायरस नियंत्रण हेतु की आवश्यक बैठक।
पीजीआई सदरपुर में कोविड-19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण व उससे बचने के लिए जिलाधिकारी डॉ राकेश कुमार मिश्र ने एक आवश्यक बैठक आहूत की। जिसमें जिला अधिकारी ने चिकित्सकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा की होम आइसोलेट किए गए मरीजों के पास क्लोरो क्वीन टेबलेट तथा पल्स ऑक्सीमीटर हाइड्रोक्सी हर हाल में उपलब्ध होना चाहिए। साथ ही साथ यह भी आदेश दिया कि कोविड-19 की जांच में तीव्रता लाने के साथ होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों पर चिकित्सा विभाग व प्रशासन पैनी नजर बनाए रखें। जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के लैब में पहुंचकर वहां कार्यरत चिकित्सकों से लैब का जायजा लिया।अब लगभग सारी व्यवस्थाएं पीजीआई में उपलब्ध हो चुकी हैं में *आर टी पी सी आर* की जांच वाली मशीनें उपलब्ध हो चुकी हैं शुक्रवार यानी 28 अगस्त को उद्घाटन के बाद जांच प्रारंभ हो जाएगी! इस बैठक के दौरान सीएमओ अशोक कुमार गौतम, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य राजेश मौर्य, डॉ मनोज कुमार, डॉ मुकेश राणा, राजेश गौतम सहित तमाम डॉक्टर उपस्थित रहे। संवाददाता पारसनाथ
न्यूज़ 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश

No comments