*थानाध्यक्ष रामचन्द्र सरोज गरूड वाहिनी अभियान टीम को स्वयं लीड करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों पर किये कार्यवाही*
*थानाध्यक्ष रामचन्द्र सरोज गरूड वाहिनी अभियान टीम को स्वयं लीड करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों पर किये कार्यवाही*
अम्बेडकर नगर।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन पर अलीगंज थानाध्यक्ष रामचन्द्र सरोज के नेतृत्व में गरूड वाहिनी अभियान टीम को स्वयं लीड करते हुए टाण्डा कलवारी बॉर्डर पर वाहनों का किये चेकिंग बैंक के आसपास सन्दिग्ध वाहनो,व्यक्तियो की चेकिंग करते हुए 20 वाहनो को थाने पर लाकर ई-चालान करते हुए 15000 रुपये का जुर्माना किया गया साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु लोगो को जागरूक किया गया।
*रिपोर्ट- दिलीप कुमार भाष्कर न्यूज 24 इन्डि़या अम्ेडकर नगर उ.प्र.*
Post a Comment