राजेसुल्तानपुर हनुमान गढ़ी मंदिर पर धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी.
जनपद अम्बेडकर नगर बिधान सभा आलापुर क्षेत्र निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत राजेसुल्तानपुर हनुमान गढ़ी मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी.
श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवाय।
भगवान श्री कृष्ण के अवतरण दिवस (श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
जन्माष्टमी का महापर्व, आप सभी के जीवन को सफलता, सुरक्षा एवं सुख से अभिसिंचित करे।
कृष्णजन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण जो की विष्णु के आठवे अवतार थे उनका जनमोत्सव है। योगेश्वर कृष्ण के भगवद्गीता के उपदेश अनादि काल से जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं। जन्माष्टमी को भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में जन्म लिया। इसलिये भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अत: इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। इसीलिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मथुरा नगरी भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठती है।इस मौके पर
रामकरन मोदनवाल ग्राम प्रधान।
कुलदीप पटवा शिवकुमार सोनी (चीनी)सोनू वर्मा
रवि सोनी संदीप सोनी
पवन लवकुश देवेन्द्र सगम सोनी शुभम योगेन्द्र बबलू सोनी शिवकुमार सोनी आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment