*नाले की जमीन को पाटकर पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कब्जा, पीड़ित परेशान, अधिकारी गहरी नींद में*
अम्बेडकरनगर
भीटी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खडहरा मैं नाले की जमीन को पाटकर पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पंचायत खंडहरा के तेज बहादुर ने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अतिक्रमण करने के आरोप में विपक्षी हरिप्रसाद के विरुद्ध पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता अंबेडकर नगर व उप जिला अधिकारी भीटी को प्रार्थना पत्र देकर नाले को पाटकर जल निकासी अवरुद्ध करने की शिकायत किया हैl
पीड़ित तेज बहादुर ने बताया कि गाटा संख्या 258जो नाला है उसके बाद पीडब्ल्यूडी की जमीन है जिसको गांव के हर प्रसाद द्वारा पाटकर घर बना लिया क्या और शेष जमीन को पाटकर जल निकासी अवरुद्ध कर दिया गया है जिससे पीड़ित परेशान होकर उप जिलाधिकारी भीटी को प्रार्थना पत्र देकर जल निकासी खुलवाने की मांग किया परंतु आज तक राजस्व विभाग द्वारा मौका देख कर पानी खुलवाने का जहमत ही नहीं उठाया गया जिससे पीड़ित थक हार करपीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता अंबेडकर को शिकायती पत्र देकर अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग किया है।
*रिपोर्ट- दिलीप कुमार भाष्कर न्यूज 24 इन्डिया अम्बेडकर नगर उ.प्र.*
Post a Comment