Header Ads

.

रूस की पहली कोरोना वैक्सीन, विवादों में घिरी।

रूस की पहली कोरोना वैक्सीन, विवादों में घिरी।

रूस के राष्ट्रपति, पुतिन कोरोना पहला टीका विकसित करने का दावा करते हुए कहा था कि यह वैक्सीन कोरोना से लड़ने में पूरी तरह कारगर और सुरक्षित है। 
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को भी यह वैक्सीन लगी है। वैक्सीन लगने के बाद उसे बुखार आया मगर थोड़ी देर बाद ही सबकुछ सामान्य हो गया और वह पूरी तरह स्वस्थ है।
ब्लादिमीर पुतिन के इस दावे के बाद दुनिया भर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने वैक्सीन को लेकर तमाम सवाल खड़े किए हैं। अब रूस के स्वास्थ्य विशेषज्ञ चुचैलिन ने भी इसे लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। जानकारों का कहना है कि वैक्सीन का पंजीकरण न रोक पाने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय की एथिक्स काउंसिल से इस्तीफा देने का कदम उठाया है। प्रोफेसर चुचैलिन ने वैक्सीन की सुरक्षा और असर को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

✍️रोहित नंदन मिश्र

No comments