Header Ads

.

आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने माँ को रौंदा

स्लग -  आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने माँ को रौंदा

एंकर इन्ट्रो-इटावा- कानपुर आगरा हाइवे पर भरथना चौराहे स्थित कट पर उपासना पत्नी शैलेन्द्र कुमार अपने मायके साहिल से ससुराल  गोटपुरा कठफोरी अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थी बच्चे को पानी पिलाने के लिए रुके तभी एक तेजी से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार कर महिला को रौंदता हुआ निकल गया।टक्कर लगने से भाई भी गम्भीर रूप से घायल हुआ उपचार हेतु जिसे जिला अस्पताल भेज दिया।
 अस्पताल में भर्ती भाई ने बताया की बहन उपासना रक्षाबंधन में अपने मायके आई हुई थी उसको व उसके 1 साल के बच्चे को जिसका कल जन्मदिन भी था छोड़ने उसके ससुराल जा रहा था कि तभी अचानक एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारी और मेरी बहन को रौंदा हुआ निकल गया मैं दूर जा गिरा और बेहोश हो गया।

वाइट:- अभय सिंह ( घायल भाई )

रिपोर्ट- मोहम्मद अज़हर आदिल ( इटावा )
मोबाइल नंबर-8881319443 ,  6397670472

No comments