Header Ads

.
जम्मू-कश्मीर :-  एलओसी के पास के इलाकों में बिजली पहुंचाने का एक बड़ा काम पूरा कर दिया गया है। 2 साल में बने एक प्रॉजेक्ट के जरिए एलओसी से पास के तीन ऐसे गांवों में बिजली पहुंचाई गई है, जहां अक्सर पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण तनाव बना रहता है।
बिजली पहुंचने से रोशन हुए ये गांव उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित हैं। नियंत्रण रेखा के संवेदनशील हिस्से में आने वाले गांव केरन, मुंदियां और पतरू गांव में एक 33केवी के पावर स्टेशन से बिजली पहुंचाई गई है। 

✍️रोहित नंदन मिश्र

No comments