*ग्राम पंचायत माधवपुर ग्राम छपरा के अंदर 90 % ग्रामवासी दलदल में जीने पर है मजबूर*
*ग्राम पंचायत माधवपुर ग्राम छपरा के अंदर 90 % ग्रामवासी दलदल में जीने पर है मजबूर*
*ग्राम प्रधान एवं सचिव नाथूराम यादव व सहा, सचिव रामनारायण राजपूत की मनमानी से ग्राम छपरा में CC रोड बनाकर सिर्फ चंद लोगों को दी सुविधाएं*
*लवकुश नगर ब्लॉक सीईओ S K मिश्रा को भी फोन पर इन समस्याओं से अवगत कराया*
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश
चंदला थाना अंतर्गत
ग्राम पंचायत माधवपुर *ग्राम छपरा* के अंदर ग्रामवासीयों कि आगे विकास हुआ गायब वास्तविक विकास से पीछे दिखा ग्राम छपरा ग्राम प्रधान चुनाव जीतते ही चंद लोगों की जेब में या अपने घर का विकास करने में हो जाते हैं व्यस्त ग्राम वासियों के विकास की सिर्फ चुनावी भाषण मैं करते हैं विकास चुनाव जीतने के बाद ग्राम वासियों के सुविधाओं की नहीं लेते हैं सूध
*ग्राम छपरा के ग्राम वासियों का कहना है*
की पिछले 20 सालों में हमने प्रधान से लेकर जनपद सदस्य जिला सदस्य विधायक एवं सांसद महोदय तक सुनाई अपने रास्ते की समस्याएं मगर आज तक किसी नेता ने नहीं दिया हमारी सुविधाओं पर ध्यान
न्यूज़ 24 इंडिया ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह
Post a Comment