सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा को 48 घंटे के लिए किया गया सील।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा को 48 घंटे के लिए किया गया सील।
news24 इंडिया
अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश
अंबेडकरनगर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसोपुर टांडा के कर्मचारियों को कोरोनावायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित पूरे टांडा में क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। और क्षेत्र में हड़कंप मच गया है साथ ही प्रशासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा को 48 घंटे के लिए सील भी कर दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा के आसपास के लोगों के अनुसार वर्तमान सीएचसी अधीक्षक की लापरवाही से कोरोना वायरस फैलता जा रहा है।
कोरोनावायरस की स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। लोगों के अनुसार क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य कहीं नहीं हो रहा है। और साथ ही साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से पहनने हेतु पूरा किट भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। साथ ही शासन की तरफ से लगातार दावा किया जा रहा है कि कोरोना से जंग लड़ने के लिए शासन प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जबकि देखा जाए तो असल मायने में लोगों की जिंदगी बचाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोनावायरस से बचने के लिए उन्हें पहनने वाला किट भी मुहैया नहीं कराया गया है। अब ऐसे में लोगों की जान बचाने वाले स्वास्थ्य कर्मी खुद अपनी जान खतरे में होना महसूस कर रहे हैं।
Post a Comment