Header Ads

.

अम्बेडकरनगर ,18अगस्त.उप्र में न तो बहन बेटी सुरक्षित रह गयी न आम आदमी, न ही अपराधियों में कानून का भय. भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए

उप्र में अपराध और कोरोना में रिकॉर्ड बना -राम कुमार पाल 
अम्बेडकरनगर ,18अगस्त.उप्र में न तो बहन बेटी सुरक्षित रह गयी न आम आदमी, न ही अपराधियों में कानून का भय. भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकुमार पाल कटहरी ब्लॉक कांग्रेस की बैठक को संबोधित कर रहे थे.उन्होने कहा इसलिए उप्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए भाजपा मुक्त बनाना है,सपा और बसपा की भाजपा परस्ती भी जनता को बताना है और इसी रणनीति पर कांग्रेस आगे बढ़कर जनता का सुशासन स्थापित करेगी. 
ब्लाक कांग्रेस कटेहरी की बैठक आज कटेहरी बाजार मे  नन्दकुमार गुप्ता दद्दू की अध्यक्षता और सन्तोष कुमार सुमन के संचालन में हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप रामकुमार पाल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस, 
विशिष्ट अतिथि पीसीसी सदस्य मो अनीस खान,दुर्गा प्रसाद पांडेय ,अमित कुमार वर्मा और श्रीमती 
 कृष्णावती निषाद रहीं.
बैठक मे न्याय पंचायत स्तर पर संगठन विस्तार पर मंथन हुआ और युवा समाज सेवी सत्येन्द्र चौरसिया व इमरान खान को झंडा देकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करायी गयी .
बैठक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर सादर स्मृतांजलि और संयुक्त राष्ट्र संघ साधारण सभा की पहली महिला अध्यक्ष रहीं पं विजयलक्ष्मी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई .
बैठक को संबोधित करते हुए मो अनीस खान ने कहा कि भाजपा सरकार हत्या और बलात्कार का रिकॉर्ड बना रही.
दुर्गा प्रसाद पांडेय ने कहा कि कांग्रेस सर्वसमाज को साथ लेकर चलती है सभी वर्ग को समान सम्मान मिला है .
 अमित वर्मा ने कहा कि युवा पीढ़ी बेरोजगारी से त्रस्त है और चुनाव में भाजपा को नेस्तनाबूद करने को कटिबद्ध है .
प्रमुख रूप से आशा राम यादव ,आनन्द अमृतराज बर्मा वीरेंद्र प्रकाश गौतम ,रमेश मिश्र, अनिल कुमार ,अनुराग पाण्डेय ,सन्तराम अंकुर गोस्वामी ,रजनीश पाण्डेय, राम बुझारत यादव ,राम सुरेश वर्मा, सोनू तिवारी ,ब्रहमानंन्द वर्मा, दीनदयाल गौतम ,ठाकुर प्रसाद ,विपिन पाण्डेय भागवत प्रसाद ,इन्द्रदेव ,ईश्वर चन्द्र वर्मा ,मोहम्मद इत्तिफाक  आदि मौजूद रहे .
*रिपोर्ट- दिलीप कुमार भास्कर न्यूज 24 इन्डिया अम्बेडकरनगर उ.प्र.*

No comments