अम्बेडकर नगर, 14 अगस्त । जिले में कोरोना संक्रमण का सिलसिला जारी है।
विधायक सुभाष राय
इसके अलावा टाण्डा विकास खण्ड के सम्हरिया आसोपुर गांव निवासी रामकेवल वर्मा 75 को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 12 अगस्त को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था। राम केवल की भी शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार ने मौतों की पुष्टि की है। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी से जलालपुर विधायक सुभाष राय शुक्रवार को हुई टू-नाट जांच में कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। फिलहाल अभी वह होम आइसोलेशन में हैं। लक्षण सहित संक्रमण होने के कारण आवश्यकता पड़ने पर उन्हें लखनऊ भी भेजे जाने की तैयारी है। गौरतलब है कि राजकीय मेडिकल कालेज में कोरोना संक्रमित मरीजों की आये दिन हो रही मौत पर भी सवाल उठने शुरू हो गये हैं। सूत्रों की मानें तो यहां पर वेंटीलेटर की सुविधा तो उपलब्ध करायी गई है लेकिन वे सक्रिय स्थिति में नही बताये जा रहे हैं। संभवतः यही कारण है कि मेडिकल कालेज में मरने वाले सर्वाधिक लोगों की मौत का कारण सांस फूलना ही रहा है। हालांकि सीएमओ से जब इस सम्बन्ध में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
Post a Comment