Header Ads

.

प्रयागराज,13 अगस्त । राष्ट्रिय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी सूबे के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी एवं

 ने पूछा जान बचाने वाले डा0 कफील एनएसए में बंद क्यों                                   प्रयागराज,13 अगस्त । राष्ट्रिय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी सूबे के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी एवं अल्प कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम जी के आवाहन प्रर 22 जूलाई से 13अगस्त तक डॉ कफील के रिहाई अभियान में आज पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों ने महामहिम राज्यपाल जी को भेजा ज्ञापन इस  मौके पर  कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व  वायस चेयरमैन फुज़ैल हाशमी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से सवाल किया कि सैकड़ो बच्चों की जान बचाने वाले गोरखपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 कफील खान को एनएसए जैसे संगीन अपराध में बंद कियो किया गया। जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पर शहर अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अरशद अली के नेतृत्व में प्रदर्शन के दौरान राज्यपाल से डा0 खान की रिहाई को लेकर एडीएम सिटी  को उर्दू में लिखा ज्ञापन सौपा गया । अरशद ने बताया कि इस बावत प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम  योगी को पत्र लिखने के अलावा सूबे में आन्दोलन के निर्देश दिये थे । 22 जुलाई से 13 अगस्त तक चले अभियान में जन हस्ताक्षर, रक्त दान, फ़ेस बुक संवाद आदि का आयोजन किया गया । कहा कि रिहाई तक लड़ाई जारी रहेगी।                              राज्य कार्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय, परवेज सिद्दीक़ी, सरिता पटेल मो0 असलम कैफ वारसी हाजी सरताज रईस अहमद नसीम हाशमी मो0 रियाज नफीस कुरेशी मो0 अकमल राजू फेज इलाहाबादी आदि मौजूद थे ।

No comments