अच्छे स्वभाव, एवं व्यक्तित्व के धनी सुविचारक, समाज में एक नई दिशा देने वाले टाण्डा विकास खंड के ग्राम बेलासपुर निवासी समाज सेवक श्री शिवचरन मास्टर जी का शनिवार 08/08/20को हुआ देहान्त।
अच्छे स्वभाव, एवं व्यक्तित्व के धनी सुविचारक, समाज में एक नई दिशा देने वाले टाण्डा विकास खंड के ग्राम बेलासपुर निवासी समाज सेवक श्री शिवचरन मास्टर जी का देहांत दिनांक 08/08/2020 दिन शनिवार को हो गया जिससे क्षेत्र में शोक की लहर है।श्री मास्टर जी की एक अच्छे गुणों से युक्त वक्ता भी थे शिक्षा की अलख जगाने के लिए खेती गृहस्थी के साथ साथ इन्होंने प्राइवेट स्कूल खोलकर रात दिन एक करके समाज को आगे बढ़ाने के लिए क्षेत्र के बच्चों को एक अच्छी शिक्षा देने का काम किए। जिनके न रहने से क्षेत्र की जनता बहुत दुखी हैं।
Post a Comment