Header Ads

.

*आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु पूरे जनपद में शुरू हुए अभियान में*


उ०प्र०शासन, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर के निर्देश पर तथा राजवंश श्रीवास्तव अभिहित अधिकारी व  के०के० उपाध्याय, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकरनगर के नेतृत्व में बकरीद व रक्षाबंधन पर्व पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु पूरे जनपद में शुरू हुए अभियान में- 
1-मलपुरा, बरियावन टाण्डा रोड, पर आयुष किराना स्टोर का निरीक्षण कर सेवई(सांवरिया शाही ब्रांड) का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा।
2- रामपुर कला,टाण्डा पर वर्मा किराना स्टोर  का निरीक्षण कर नमकीन (हंगामा ब्रांड) का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा तथा मौके पर ही 1 बोरी नमकीन (18किग्रा०200ग्राम) सीज कर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया।
सभी दुकानों पर कोविड 19 से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिग व अन्य निर्देशों को पालन करने के निर्देश टीम द्वारा दिए गए।
टीम में गुलाब चन्द गुप्ता व अखिलेश मौर्य मौजूद रहे।
*रिपोर्ट-दिलीप कुमार भाष्कर न्यूज 24 इन्डिया अम्बे.न.*

No comments