Header Ads

.

कोतवाली क्षेत्र टांडा के ग्राम हसनपुर सुन्थर में पल्सर बाइक को स्कार्पियो ने मारी टक्कर।


*NEWS 24 INDIA*

कोतवाली क्षेत्र टांडा के ग्राम हसनपुर सुन्थर में पल्सर बाइक को स्कार्पियो ने मारी टक्कर। टांडा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हसनपुर सुन्थर में एक स्कार्पियो ने पलसर बाइक को मारी जोरदार टक्कर। घटनास्थल पर ही दो लोगों की हुई मौत। मृतकों में एक मृतक थाना हंसवर और दूसरा थाना सम्मनपुर क्षेत्र  का निवासी है। टांडा कोतवाली पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस  भेजा  है।
टांडा प्रभारी निरीक्षक के अनुसार तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

No comments