Header Ads

.

*जनपद बहराइच में आज से संचालित होगा संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान*

*जनपद बहराइच उत्तर प्रदेश*

*संवाददाता राकेश कुमार बहराइच*

*जनपद बहराइच में आज से संचालित होगा संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान*
*चित्र संख्या 01 व 02 तथा फोटो कैपशन*

बहराइच 30 जून। सं छहचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि संचारी रोगों का प्रभावी नियंत्रण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शासन की शीर्ष प्राथमिकता के मद्देनज़र अभियान में शामिल सभी विभाग 01 से 31 जुलाई 2020 तक संचालित होने वाले द्वितीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सक्रिय सहयोग प्रदान करें। श्री कुमार ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जनपद, ब्लाक तथा पंचायत/ग्राम स्तर पर विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर नोडल विभाग की जिम्मेदारियों को बखूबी निर्वहन करे।  
जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के विशेष प्रबन्ध किये जायें साथ ही आमजन की जागरूकता के लिए जगह-जगह पर नारे एवं स्लोगन की राईटिंग भी करायी जाय। उन्होंने संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए निराश्रित पशुओं विशेषरूप से सुअरों एवं कुत्तों के स्वच्छन्द विचरण पर भी प्रभावी अंकुश लगाये जाने की बात कही। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि अभियान अवधि के दौरान लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति भी जागरूक किया जाय ताकि लोग खुले में शौच करने से परहेज़ करें। 
अभियान के प्रति जनजागरूकता के लिए जिलाधिकारी ने आॅगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों एवं मेडिकल की दुकानों के माध्यम से जन-जागरूकता बैनर्स का प्रदर्शन कराये जाने तथा आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर पुष्टाहार का वितरण कराये जाने का भी निर्देश दिया। जनपद में स्थित जल स्रोतों की समुचित साफ-सफाई के दृष्टिगत सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि हैण्डपम्पों के चबूतरों, पाईप लाइन पेयजल परियोजनाओं की लीकेज, तालाबों, पोखरों एवं कुओं इत्यादि को विसंक्रमित कराया जाय। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि संचारी रोगों के नियन्त्रण के सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवाही का जिला सूचना कार्यालय के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार भी करायें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि अभियान के दौरान वेक्टर नियंत्रण, साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता, संवेदीकरण तथा जनसंवाद द्वारा जागरूकता उत्पन्न करने इत्यादि की गतिविधियों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के सम्बन्ध में सभी प्रकार के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का भी अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। दस्तक अभियान के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि अभियान को सफल बनाये जाने हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ता जैसे आशा, आॅगनबाड़ी एवं ए.एन.एम., स्कूल शिक्षक और प्रधान की अहम भूमिका को देखते हुए सभी सम्बन्धित से अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाय। दस्तक अभियान के दौरान कोविड-19 रोग के संक्रमण के दृष्टिगत विशेष सावधानियाॅ अपनाते हुए सोशल डिस्टेसिंग के प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए बिना किसी भी चीज़ अथवा सतह को छुये दस्तक अभियान अन्तर्गत गतिविधियाॅ संचालित की जायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. बलवन्त सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव, पी.ओ. डूडा संजय कुमार सिंह, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच पवन कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, डिप्टी सी.एम.ओ. डाॅ. वी.पी. वर्मा व डाॅ. अनिल कुमार, संचारी एवं दस्तक प्रोग्राम ‘‘पाथ’’ के जिला समन्वयक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, ब्लाक मानिटर अभिमन्यु पाल, यूनिसेफ के धर्मेन्द्र तिवारी व आशुतोष, डब्लू.एच.ओ. की डाॅ. प्रिया बंसल, डीएचईआईओ रवीन्द्र त्यागी व डिप्टी डीएचईआईओ बृजेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
                       :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
 जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का निरीक्षण 
चित्र संख्या 03 व 04 तथा फोटो कैपशन
बहराइच 30 जून। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र के साथ जिला कारागार बहराइच का निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं व कारागार की साफ-सफाई इत्यादि के साथ-साथ निरूद्ध बन्दियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाये जाने हेतु की गयी व्यवस्थाओं का विस्तृत जायज़ा लिया। 
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नेे कारागार के निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरक, पाकशाला, कारागार चिकित्सालय का निरीक्षण कर पाकशाला की साफ-सफाई तथा बन्दियों द्वारा मास्क लगाये होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कारागार के निरीक्षण के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए कारागार में किये गये उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए जेल प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी सजगता और सतर्कता बनाये रखें। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी, जेलर वी.के. शुक्ला, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार व एस.के. त्रिपाठी, डाॅ. मृत्युंजय पाठक सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
                      :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक 
चित्र संख्या 05 व 06 तथा फोटो कैपशन
बहराइच 30 जून। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं किशोरी सशक्तीकरण एवं बाल विवाह रोकथाम हेतु गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाल संरक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुॅचाया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परित्यक्त नवजात शिशु बालक-बालिका एवं जोखिम ग्रस्त स्थान एवं अवस्था में पाये गये बच्चों तथा जरूरतमन्द बच्चों को संरक्षणात्मक परिवेश दिये जाने एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने से सम्बन्धित गतिविधियों को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान की जाय।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों से सम्बन्धित योजनाओं एवं बाल संरक्षण से सम्बन्धित हेल्प लाइन नम्बरों तथा बाल विवाह व बाल श्रम जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए टोल फ्री नम्बर 112 का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाय। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाल विवाह पर प्रभावी अंकुश के लिए ग्राम प्रधानों व चैकीदारों को सचेत किया गया है कि सजग रहें और यदि कोई घटना होती है तो तत्काल अवगत भी करायें। शिकायत प्राप्त होने पर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। 
मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने कहा कि जिस प्रकार कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए ग्राम पंचायतवार गठित समितियाॅ निगरानी कर रहीं हंै, ठीक उसी प्रकार से बाल संरक्षण से सम्बन्धित मामलों एवं बाल विवाह की रोकथाम से सम्बन्धित जिम्मेदारी इन्हीं समितियों को सौंपी जाये। बैठक में प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बाल कल्याण योजनाओं से सम्बन्धित प्रगति विवरण प्रस्तुत किया। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्पाॅन्सरशिप योजना से अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ा जाय। 
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के प्रभारी सचिव जगन्नाथ, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला/ब्लाक टास्क फोर्स के अध्यक्ष, सचिव व सदस्य, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला समन्वयक ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फाॅर मदर एण्ड चाइल्ड, चाइल्ड लाइन, देहात संस्था, प्रथम संस्था, केयर इण्डिया, एक्शन ऐड, यूनिसेफ, वन स्टाप सेन्टर, महिला शक्ती केन्द्र, महिला समाख्या एवं महिला सम्मान कोष के सदस्य मौजूद रहे। 
                             :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः 
संघारन मन्दिर डिगिहा चैराहा हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन घोषित
बहराइच 30 जून। बहराइच नगर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत संघारन मन्दिर, डिगिहा चैराहा में कोरोना वायरस से 01 व्यक्ति के पीड़ित/संक्रमित पाये जाने के फलस्वरूप जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र को हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन घोषित करते हुए तत्काल प्रभाव से कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से मन्दिर एवं उसके आस-पास के क्षेत्र को निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार 29 जून 2020 की रात्रि 08ः00 बजे से अग्रिम आदेशों तक अस्थायी रूप से सील किये जाने एवं सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रवेश एवं निकास तथा वाहनों के संचालन को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर प्रतिबन्धित किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
उक्त अवधि में निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार सम्बन्धित ग्राम/क्षेत्र में रहने वाले समस्त व्यक्ति अपने-अपने घरों (इन्डोर) में ही रहेंगे। इस आदेश का उल्लंघन उपरोक्त अधिसूचना के प्रस्तर-15 में प्रदत्त व्यवस्था के अनुसार भा.द.सं. की धारा-188 के अधीन दण्डनीय अपराध माना जायेगा। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी कन्सालीडेटेड गाईड लाइन्स के क्रम में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेश दिनांक 16 अपै्रल 2020 के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट श्री कुमार द्वारा हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन के लिए नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी तथा नोडल पुलिस अधिकारी व सहायक नोडल पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है।
बहराइच नगर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत संघारन मन्दिर, डिगिहा चैराहा के लिए नगर मजिस्ट्रेट मो.न. 9454416037 को नो.अधि./मजि. व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच मो.न. 9918063099 को सहा.नो.अधि./मजि. तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर मो.न. 9454401368 को नो. पुलि.अधि. व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर मो.न. 9454402976 को सहा.नो.पुलि.अधि. नामित किया गया है। 
जारी आदेश के अनुसार नगर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत संघारन मन्दिर, डिगिहा चैराहा में कोविड-19 के संक्रमण का एकल प्रकरण होने के फलस्वरूप कन्टेनमेन्ट ज़ोन का दायरा सम्बन्धित मोहल्ला अथवा 250 मीटर के रेडियस में, जो भी कम हो, होगा। कन्टेनमेन्ट ज़ोन क्षेत्रों के अन्दर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन इत्यादि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी, सिवाय ऐसी स्थिति के जो चिकित्सीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं की आपूर्ति से सम्बन्धित हों। कन्टेनमेन्ट ज़ोन में अन्तिम धनात्मक रोगी के सैम्पल कलेक्शन की तिथि से 14 दिनों तक कोई संक्रमण प्राप्त न होने पर हाॅट स्पाट ग्रीन ज़ोन में परिवर्तित हो जायेगा।
जिला मजिस्ट्रेट श्री कुमार ने नामित मजिट्रेटों/पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण के दृष्टिगत हाॅट स्पाट की बैरीकेटिंग कराते हुए शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सुरक्षात्मक प्रोटोकाल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। सम्बन्धित मजिस्ट्रेटों को यह भी निर्देश दिया गया है कि उपरोक्त क्षेत्र एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार नोटिस चस्पा कराने व सभी सम्बन्धित को सूचित कराने के साथ-साथ चिकित्सा एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। 
                         :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
टिड्डी दल के नियंत्रण हेतु कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जारी की गयी एडवाईज़री
बहराइच 30 जून। कृषि विज्ञान केन्द्र, बहराइच-प्रथम के प्राध्यापक एवं प्रभारी अधिकारी डाॅ. एम.पी. सिंह व वैज्ञानिक फसल सुरक्षा डाॅ. आर.के. पाण्डेय ने बताया कि टिड्डी दल के जनपद बहराइच के आस पास के जिलों में पहुँचने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसके कारण जनपद बहराइच मे भी टिड्डी के संभावित प्रकोप की संभावना देखते हुए कृषकों को सलाह दी गयी है कि हालात पर पैनी निगाह बनाए रखें तथा अपने फसलों की सुरक्षा हेतु तत्पर रहें। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सुझाव दिया है कि टिड्डी दल रात के समय विश्राम करने के लिए जहां आश्रय लें उस जगह को चिन्हित कर इसकी त्वरित सूचना कृषि विभाग/जिला प्रशासन अथवा कृषि विज्ञान केन्द्र को प्रेषित करें ताकि उनका समय रहते नियंत्रण संभव हो सके।
टिड्डी प्रबंधन हेतु कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि टिड्डी दल को खेत मंे न बैठने दें, तथा उन्हे भगाने के लिए तीव्र अथवा तेज आवाज उत्पन्न करने हेतु ढ़ोल, नगाड़े, खाली डिब्बे, पटाखे, लाउड स्पीकर अथवा अन्य तेज ध्वनि उत्पन्न करने वाले संसाधनों का उपयोग करें। प्रकोप होने की अवस्था में खेतों में अलाव/आग जलाने तथा पटाखों का उपयोग भी लाभकारी सिद्ध होगा। इसके अलावा नीम आधारित कीटनाशकों (0.10 प्रति.) का 5 मिली. प्रति लीटर पानी का घोल फसलों को बेस्वाद अथवा टिड्डियों हेतु अरुचिकर बना देगा जो फसलों को बचाने में सहायक होगा। इसके अलावा खड़ी फसल पर डीडीवीपी 76 ईसी 01 मिली. प्रति लीटर, क्लोरपाइरीफौस 20 प्रति. ईसी 2.4 मिली. प्रति लीटर अथवा मैलाथिओन 50 प्रति. 03 मिली प्रति लीटर, उपरोक्त मंे से किसी एक संस्तुत कृषि रसायनों को निर्धारित मात्रा में उपयोग करते हुए टिड्डी दल की रोकथाम की जा सकती है। टिड्डी दल केे नियंत्रण हेतु कीटनाशकों का प्रयोग रात से लेकर सुबह इनके पलायन करने तक किया जा सकता है। 
कृषि वैज्ञानिकों ने यह भी बताया कि टिड्डियाँ जहां आश्रय लेती हैं वहीं जमीन में अपने अंडे दे देतीं हैं। ऐसी अवस्था मे खाली खेतों मंे मैलाथियान 5 प्रति. का 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से खेत में डाल कर खेत की जुताई करने से अंडों तथा निकालने वाले अर्भक/डिंभक का नाश किया जा सकता है। किसानों को यह भी सलाह दी गयी है कि वह समाचार पत्र, दूरदर्शन अथवा रेडियो के माध्यम से टिड्डी दल की वास्तविक स्थिति का आकलन करते रहें और तदनुसार छिड़काव एवं बुर्काव सुनिश्चित करें।
                      :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
उद्यम की स्थापना हेतु बैंकांे के माध्यम से प्रदान की जायेगी आर्थिक सहायता 
बहराइच 30 जून। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुधीर कुमार दुबे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 अन्तर्गत उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत बेरोज़गार नव-युवक एवं नवयुतियों एवं अन्य प्रदेशों अथवा जनपदों से कोविड-19 महामारी के कारण विस्थापित हुए कुशल श्रामिकों द्वारा उद्यम की स्थापना करने हेतु बैंकांे के माध्यम से आर्थिक सहायता प्राप्त की जा सकती है।
श्री दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत प्रोजेक्ट कास्ट के 35 प्रतिशत  तक अनुदान अनुमन्य होने के साथ ही 3 वर्ष तक 13 प्रतिशत व्याज उपादान अनुमन्य होगा। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत 5 वर्षों तक पूंजीगत ऋण पर व्याज उपादान की सुविधा अनुमन्य है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए केवीआईसीओएनएलआईएनई डाट जीओवी डाट इन तथा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना हेतु सीएमईजीपी डाट डाटा-सेन्टर डाट सीओ डाट इन पर (के.वी.आई.बी.) एजेन्सी का चयन कर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने उपरोक्त योजनान्तर्गत ए.सी., वाटर कूलर, प्यूरीफायर मरम्मत, आटोमैकेनिक, कार मरम्मत, बढ़ई, लोहार, कम्प्यूटर मोबाइल रिपेयरिंग, विद्युत इलेक्ट्रानिक, खाद्य प्रशोधन, गारमेन्ट टेलर, स्टोप, जनरेटर/इनवर्टर, आटा चक्की, राइस मिल, वन आधारित उद्योग, खनिज आधारित उद्योगों में आवश्यकतानुसार ऋण प्राप्त किया जा सकता है। उक्त योजना के तहत कुल 140 उद्योगों के लिए आवेदन किया जा सकता है। श्री दुबे ने इच्छुक व्यक्तियों से अपेक्षा की है कि अधिक से अधिक संख्या में पोर्टल पर केवीआईवी एजेन्सी का चयन करते हुए आवेदन कराना सुनिश्चित करें। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय बहराइच से व्यक्तिगत सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
                     :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के तहत 29 जून तक 6.22 लाख से अधिक कार्डधारकों को वितरित किया गया निःशुल्क चावल व चना
बहराइच 30 जून। कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के सन्दर्भ में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद बहराइच में खाद्यान्न/भोजन पैकेट का वितरण, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों/अपंजीकृत श्रमिकों को रू. 1000=00 का भुगतान करने, रसोई गैस के साथ-साथ खाद्यान्न सामग्री इत्यादि की डोर-टू-डोर आपूर्ति तथा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को माह अप्रैल, मई व जून में निःशुल्क गैस सिलेण्डर की आपूर्ति के लिए चाक-चैबन्द व्यवस्था की गयी है।
प्राप्त रिपोर्ट 29 जून 2020 के अनुसार शासन के निर्देश पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत जनपद बहराइच के कुल 6,94,996 कार्ड धारकों के सापेक्ष अब तक कुल 6,22,336 कार्ड धारकों को ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के तहत प्रति यूनिट 05 किलोग्राम की दर से निःशुल्क चावल तथा प्रति राशनकार्ड की दर से 01 किलोग्राम निःशुल्क चना का वितरण किया गया है। वनटांगिया व थारू बहुल 13 ग्रामों में निःशुल्क 350 खाद्यान्न पैकेट वितरित किये गये हैं तथा 14 ब्लाकों व 01 नगरीय क्षेत्र के अतिकुपोषित बच्चों में 20500 पैकेट बिस्किट का वितरण कराया गया है। 
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद की 02 नगर पालिकाओं व 02 नगर पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में फागिंग/ब्लीचिंग घोल के नियमित छिड़काव/सेनेटाइज़ेशन की कार्यवाही की जा रही है। श्रम विभाग के कुल 18324 पंजीकृत श्रमिकों को प्रति श्रमिक रू. 1000=00 की दर से रू. 01 करोड़ 83 लाख 24 हज़ार की धनराशि तथा 11325 अपंजीकृत श्रमिकों को आपदा राहत निधि से प्रति श्रमिक रू. 1000=00 की दर से रू. 01 करोड़ 13 लाख 25 हज़ार की धनराशि उनके खातों में अन्तरित की जा चुकी है। 
वृद्धापेंशन योजना के कुल 77718 लाभार्थियों, विधवा पेंशन योजना के 59310 लाभार्थियों तथा दिव्यांगजन पेंशन योजना के 19649 लाभार्थियों को रू. 1000=00 प्रति लाभार्थी की दर से धनराशि उनके खातों में भेजी गयी है। प्रधानमंत्री जनधन योजना महिला खाता योजना में कुल 4,62,605 खाताधारकों को रू. 500=00 प्रति खाताधारक की दर से तृतीय किश्त की धनराशि उनके खातों में भेजी गयी है। जबकि किसान सम्मान निधि योजना में अब तक 4,96,839 चयनित लाभार्थियों के सापेक्ष 4,35,819 कृषकों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम किश्त द्वारा कुल 33741.68 लाख रूपये का भुगतान किया गया है। 
जिले की 57 गैस एजेन्सियों द्वारा बुकिंग के आधार पर उपभोक्ताओं को होम डिलिवरी के माध्यम से गैस सिलेण्डर की आपूर्ति की जा रही है। जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को माह अप्रैल, मई व जून में सुव्यवस्थित व समय से निःशुल्क गैस सिलेण्डर आपूर्ति की कार्यवाही का कार्य प्रगति पर है। अब तक 5,33,472 लाभार्थियों के खाते में सिलेण्डर मूल्य की धनराशि भेजी जा चुकी है। जबकि 5,16,558 उपभोक्ताओं द्वारा निःशुल्क गैस सिलेण्डर प्राप्त किया गया है। जनपद की 35 प्रमुख औद्योगिक इकाइयों व 108 प्रतिष्ठानों द्वारा 3140 श्रमिकों को 05 करोड़ 21 लाख 13 हज़ार 884 रूपये मासिक वेतन का भुगतान कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने राशन की दुकानों, मेडिकल स्टोर्स, बैंकों, ए.टी.एम., खाद, बीज, उर्वरक की दुकानों, उचित दर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील की है। 
                                     :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

No comments