Header Ads

.

यहां तो डॉक्टर साहब ही रहते हैं नदारद कोरोना महामारी के दौर में मलेरिया की न करें अनदेखी, बारिश में फैलती है बीमारी*




यहां तो डॉक्टर साहब ही रहते हैं नदारद कोरोना महामारी के दौर में मलेरिया की न करें अनदेखी, बारिश में फैलती है बीमारी*
 
अंबेडकर नगर
कोरोना संक्रमण के इस दौर में स्वास्थ्य विभाग मौसमी बीमारियों के प्रति भी अत्यन्त गंम्भीर है और उसके प्रति भी लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रही है। बरसात के दिन आते ही यह बीमारी आये दिन लोगो के सामने आने लगती है। 
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से स्वास्थ्य महकमा काफी सतर्क है। ये सतर्कता का ही नतीजा है कि जिले में अब तक कितने व्यक्ति बीमारी से संक्रमित हुए इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी। क्योंकि ऑफिस में जाने के बाद साहब की कुर्सी खाली मिली ।पूछने पर पता चला  साहब  अभी आएंगे  यही स्थिति  जनपद मुख्यालय पर  बराबर बनी रहती है। इसके इतर जिले में मलेरिया का बड़ा प्रभाव है।एक बार फिर मलेरिया फैलने की स्थितियां बन रही है। दो साल पहले वाली लापरवाही दिखाई दे रही है। मलेरिया इस साल भी तेजी से पैर पसारने लगा है। मलेरिया की जांच न के बराबर हो रही है।
मलेरिया की जांच न के बराबर हो रही है। जबकि सजगता बरतने की जरूरत है। अगर अब ध्यान नहीं दिया गया तो लापरवाही भारी पड़ सकती है।

No comments